अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अशोकनगर में आज चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. उस दौरान उनके सामने तब अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब उन्होंने किसानों से पूछा कि क्या आप का कर्ज माफ हुआ, तो भीड़ से जवाब मिला हां. सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”. इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
बता दें कि स्मृति ईरानी बीजेपी प्रत्याशी के.पी. यादव के पक्ष में सभा करने अशोकनगर पहुंचीं थीं. इसी दौरान कांग्रेस को घेरने के चक्कर में स्मृति ईरानी ने मंच से सवाल पूछा की क्या कांग्रेस ने यहां के किसानों का कर्ज माफ किया. इस पर किसानों ने चिल्ला कर बताया कि “हां हुआ है, हां हुआ है, हां हो गया हमारा कर्ज माफ”. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के पक्ष में और ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में नारे लगाए. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद शुरू हो हो गया.
हालांकि, सभा स्थल पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर से आये हुए लोग गुंडागर्दी कर रहे थे और बीजेपी कार्यकार्ताओं को अपशब्द कहे रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस लोकसभा में होने वाली हार से बौखलाकर अब इस प्रकार की हरकतों पर उतर आई है.
-
स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी :
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है ? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”।
—अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है।
“अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ” pic.twitter.com/N9g64K7xAC
">स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी :
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2019
स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है ? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”।
—अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है।
“अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ” pic.twitter.com/N9g64K7xACस्मृति ईरानी की हुई किरकिरी :
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2019
स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है ? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”।
—अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है।
“अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ” pic.twitter.com/N9g64K7xAC