अशोकनगर। चैत्र नवरात्रि पर मां जागेश्वरी मेला लगता है, ये मेला काफी प्रसिद्ध है और सैकड़ों वर्षों से लगता आ रहा है. इसलिए देश के हर कोने से व्यवसाय के लिए दुकानदार, झूले वाले यहां आते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन शुरू होने से लगभग 55 दिनों से 35 श्रमिक चंदेरी में फंसे हुए हैं.
जिन पर अब आर्थिक संकट गहराने लगा है, उन्होंने अपने प्रदेश जाने की गुहार भी सरकार से लगाई है. इस बार भी मेले से 15 दिन पहले झूले वाले और अन्य दुकानदार चंदेरी पहुंच गए थे. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन हो गया.
लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से लगने वाला मां जागेश्वरी मेला भी नहीं लग पाया और बाहर से आए दुकानदार यहींं फंस कर रह गए. मेले में आए दुकानदारों ने बताया कि, 'हम जो कुछ भी अन्य जगह के मेले से कमाकर लाए थे. उसे हमने यहीं रुक कर खर्च कर दिया, अब हमारे पास पैसे भी खत्म हो गए हैं. हम खाने के लिए परेशान हो रहे हैं. इस स्थिति में हम अपना सामान गिरवी रख रहे हैं या उनको बेचकर अपना खर्च चला रहे हैं. हम लोगों की प्रशासन से केवल एक ही मांग है कि हमें घर जाने के लिए पास उपलब्ध करा दें, जिससे कि हम अपने घर सकुशल पहुंच जायें'.