ETV Bharat / state

चोरी की गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने की फिराक में था आरोपी, राजस्थान में हुआ गिरफ्तार - अशोकनगर

अशोकनगर पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. इसके लिये ग्राहक ढूंढने वह राजस्थान गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 3:48 AM IST

अशोकनगर। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है, जो गुना जिले की बताई जा रही है. आरोपी युवक को राजस्थान के जयपुर के शिव-विलास पैलेसे के पास से पकड़ा गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. इसके लिये ग्राहक ढूंढने वह राजस्थान गया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली जितेंद्र रजक नामक युवक की बताई गयी है, जो गुना की की पालीवाल कॉलोनी का रहने वाला है. जितेंद्र ने बीते तीन अप्रैल को मुंगावली थाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

जितेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने दोस्त कृष्ण पाल और रामपाल यादव को कुछ काम के लिए ट्रैक्टर दिया था. जिसे लेकर वह दोनों अशोकनगर कृषि उपज मंडी अनाज बेचने गये थे. मंडी में फसल बेचने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर वेजीत यादव देर रात सेमरी गांव के लिया रवाना तो हुआ, लेकिन पहुंचा नहीं. फरियादी जितेंद्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गयी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजस्थान के जयपुर में है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम जयपुर के लिये रवाना हुई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की टीम को एसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है.

अशोकनगर। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है, जो गुना जिले की बताई जा रही है. आरोपी युवक को राजस्थान के जयपुर के शिव-विलास पैलेसे के पास से पकड़ा गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. इसके लिये ग्राहक ढूंढने वह राजस्थान गया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली जितेंद्र रजक नामक युवक की बताई गयी है, जो गुना की की पालीवाल कॉलोनी का रहने वाला है. जितेंद्र ने बीते तीन अप्रैल को मुंगावली थाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

जितेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने दोस्त कृष्ण पाल और रामपाल यादव को कुछ काम के लिए ट्रैक्टर दिया था. जिसे लेकर वह दोनों अशोकनगर कृषि उपज मंडी अनाज बेचने गये थे. मंडी में फसल बेचने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर वेजीत यादव देर रात सेमरी गांव के लिया रवाना तो हुआ, लेकिन पहुंचा नहीं. फरियादी जितेंद्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गयी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजस्थान के जयपुर में है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम जयपुर के लिये रवाना हुई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की टीम को एसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है.

Intro:अशोकनगर। ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर उसे बेचने की नियत से खरीददार ढूंढने आरोपी जयपुर गया था. जिसे अशोक नगर कोतवाली पुलिस ने जयपुर पहुंचकर धर दबोचा. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गुना जिले से गुमशुदा ट्रैक्टर ट्राली को भी जप्त कर लिया है साथ ही युवक पर अमानत में खयानत मामले के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया.


Body:कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जितेंद्र रजक निवासी पालीवाल कॉलोनी ने मुंगावली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 अप्रैल को मैने मेरे दोस्त सेमरी निवासी कृष्ण पाल यादव एवं रामपाल यादव को मेरा सोनालिका ट्रैक्टर फसल बेचने के लिए दिया था. जिसमे सरसों की फसल भरकर वे अशोक नगर कृषि उपज मंडी अनाज बेचने आए थे. मंडी में फसल बेचने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर वेजीत यादव ट्रैक्टर को लेकर ग्राम सेमरी के लिए रवाना हुआ था. लेकिन देर रात तक जब ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गांव नहीं पहुंचा.तो अगले दिन इस पूरे मामले की शिकायत मुंगावली थाने में दर्ज कराई गई. इसके बाद एसपी के निर्देशन में एक टीम बनाकर साइबर सेल की मदद से मामले की पड़ताल में जुट गई.और जानकारी मिलने पर यह टीम राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना हो गई. जहां पुलिस ने आरोपी को शिव विलास पैलेस के पास से पकड़ लिया गया. इसके बाद जिला गुना के ग्राम सबर बामोरी से ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि बह ट्रैक्टर ट्रॉली का ग्राहक ढूंढने के लिए जयपुर गया हुआ था.


Conclusion:ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी गए मामले में एसपी पंकज कुमावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया. प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी, आरक्षक महेंद्र सिंह, सूरज हरसाना, शैलेंद्र सिंह को मामले की पड़ताल के लिए जयपुर रवाना किया गया. जहां उन्होंने आरोपी को धर दबोचा. एफआईआर दर्ज होने के छठवें दिन ही पुलिस ने आरोपी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद करने में सफलता हासिल की. जिस पर पुलिस टीम को एसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.
बाइट-पीपी मुदगिल,कोतवाली प्रभारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.