अशोकनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हर तरफ लोग डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष रघुवंशी इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों को ठीक करने के लिए इंदौर के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के बाद भी मरीजों को हर संभव मदद देने का सिविल सर्जन ने दावा किया है.
पूरे मध्यप्रदेश में डॉक्टर्स की कमी के चलते जैसे-तैसे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रहीं थीं. लेकिन ऐसे ही समय में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते डॉक्टरों को ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ रही है. लिहाजा इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित अन्य रेड जोन में कई डॉक्टर और स्टॉफ कोरोना वायरस के चलते संक्रमित हो चुका है. जिसको देखते हुए ग्रीन जॉन से डॉक्टरों को इंदौर, भोपाल में पदस्थ कर कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार किया जा रहा है.