अशोकनगर। अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के रसीले चौराहे पर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया. इस सभा में चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने एसपी, कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता को फंसाने की कोशिश की गई, तो प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.
हाल ही में अशोक नगर विधानसभा में उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में बीजेपी से जजपाल सिंह जज्जी चुनाव जीते हैं. वहीं उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी से आशा दोहरे चुनाव हार गई. लेकिन जनता ने करीब 67,000 वोट उन्हें दिए गए थे. जिसको लेकर उन्होंने रसीला चौराहे पर एक धन्यवाद सभा को संबोधित किया. सभा में उपस्थित चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय अधिकारियों को अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करना चाहिए. उन्हें किसी पार्टी के दबाव में आकर काम नहीं करना चाहिए. अगर वे पार्टी के दबाव में आकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फंसाने या डराने का प्रयास करेंगे, तो प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी.
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह ने किया गौ पूजन, कहा- गाय से स्वावलंबन बनने के निकाले जाएंगे रास्ते
मंच से चेतावनी देते हुए विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा की,
सुन लो एसपी, कलेक्टर, टीआई अगर मेरे किसी भी कार्यकर्ता को परेशान करने का प्रयास किया गया तो प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज भी सरकार में उनके विधायक हैं और वह प्रतिपक्ष में रहकर जनता की आवाज उठाते रहेंगे.