अशोकनगर। मध्यप्रदेश शासन के नवनियुक्त राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पहली बार अशोकनगर पहुंचे, जहां शहर के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बारिश में सड़क पर उतरकर लोगों का अभिवादन किया.
नगर में प्रवेश करते ही एचडीएफसी चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही, जज्जी मित्र मंडल ने भी भगवा पहनकर और टीका लगाकर उनका स्वागत किया. मंत्री ने अपने वाहन से उतरकर पैदल चलकर लोगों का अभिवादन किया. भारतीय जनता महिला मोर्चा की सदस्यों ने उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
स्वागत के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां:
मध्यप्रदेश शासन में मंत्री बने बृजेंद्र सिंह यादव के नगर आगमन पर मंत्री के चेहरे पर मास्क देखने को नहीं मिला. वहीं कार्यकर्ता और शहर वासियों ने इस दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. मंत्री भोपाल से अशोकनगर पहुंचे थे, भोपाल में कोरोना के मरीजों की तादाद काफी ज्यादा है और जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बावाजूद इसके इस तरह की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.