अशोकनगर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ढोर चराने और बैंडबाजा बजाने की घोषणा के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में प्रदर्शन करते हुए मवेशी चराए और बैंडबाजा बजाया. इसके बाद उन्होंने मवेशियों को चारा भी खिलाया.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के अनुसार कमलनाथ सरकार ने युवाओं को ढोर चराने और बैंडबाजा बजाने को कहा है. इसके विरोध स्वरूप यह प्रदर्शन किया गया है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार की युवाओं को ढोर चराने और बाजा बजाने की ट्रेनिंग देने की सोच दिमागी दिवालियापन है.