अशोकनगर। अमाई तालाब से आने वाली मुख्य पाइप लाइन जेसीबी मशीन के दवाब से डैमेज हो गई है. नाला बनाने के दौरान खुदाई में पाइप लाइन डैमेज हुई है. पाइप लाइन डैमेज होने से हजारों लीटर पानी बह गया. पानी बरबाद होने से नाराज रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
युवक पवन जैन जेसीबी मशीन द्वारा नाला निर्माण का काम कर रहा था. इसी दौरान जमीन के अंदर बिछी नगरपालिका की पाइपलाइन जेसीबी मशीन के दबाव से फूट गई. पाइप लाइन फूटने के कारण आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया. मामले की जानकारी लगते ही नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने आमाही तालाब से पानी की सप्लाई को बंद कराई.
पाइप लाइन फूटने के चलते शहर में सुबह से ही पानी सप्लाई बंद रही. लिहाजा लोग पानी के लिए परेशान होते रहे. मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी जिला मंत्री सचिन चौधरी नगर वासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिसमें नगर पालिका के कांग्रेसी व बीजेपी के पार्षद भी शामिल थे.उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लापरवाही करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की है. जबकि नपा सीएमओ बीडी कतरोलिया का कहना है कि तालाब से फिल्टर प्लांट पर जाने वाली मुख्य पाइप लाइन जेसीबी मशीन के कारण डैमेज हुई है. जिसे जल्द सुधार लिया जाएगा.