अशोकनगर। कलेक्टर मंजू शर्मा की पहल से अब अशोकनगर जेल में आगंनबाड़ी केंद्र खोला गया है. इसमें जेल की महिला कैदियों के बच्चों को पढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्हें पोषक आहार भी मुहैया कराया जाएगा.
जेल की महिला कैदियों के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए जेल में ही शानदार आंगनबाड़ी तैयार की गई है. ये पहल कलेक्टर मंजू शर्मा ने एसपी और जेल अधीक्षक के साथ मिलकर की है. अब जेल में कैद महिलाओं के बच्चों को अलग ही माहौल मिलेगा, जिसमें वो पढ़ाई करेंगे.
वहीं जिला कलेक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि जेल की जो महिला कैदी अनपढ़ हैं, उनकी पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी.