अशोकनगर। 1 जून से अशोकनगर में बाजार खुल गए हैं. कोरोना कर्फ्यू के बाद शुरू हुए अनलॉक में दुकानदारों को काफी रियायत दी गई है. जिसका निरीक्षण करने के लिए एसडीएम और पुलिस प्रशासन की टीम बाजार पहुंची. जहां कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई. वहीं SDM ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा.
SDM ने बाजार का किया दौरा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू में रियायत बरती गई है. इस रियायत में कुछ दुकानें, जो प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई हैं उनको खुलना था. बाजार खुलने के बाद एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा. जहां शासन के प्रोटोकॉल के अलावा जो दुकानें खुली थी, उन पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन की टीम ने गोले भी बनवाए. वहीं प्रशासनिक टीम ने नगर में भ्रमण किया. इस दौरान जो भी दुकानदार मास्क नहीं लगाए हुए थे या उनकी दुकानों पर अधिक संख्या में ग्राहक उपलब्ध थे. उन पर भी चलानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी गई है.
![administrative team inspected after corona curfew unlock](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ash-03-karyawahi-pkg-mp10010_01062021214446_0106f_1622564086_591.jpg)
गाइडलाइन की अनिश्चितता के कारण अनलॉक में भी खाली रहे बाजार
अशोक नगर एसडीएम रवि मालवीय ने कहा कि जिन मापदंडों के तहत कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई बरती गई है. उनका लोगों को गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए. वहीं 2 गज दूरी एवं मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है. नियम विरुद्ध दुकान संचालित करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है.