अशोकनगर। प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 नवंबर को मतगणना होना है. अशोकनगर जिले के नेहरू महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. जिसमें कोरोना काल के चलते शासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा पर उपचुनाव हुए थे. नेहरू महाविद्यालय के बाहर बाईपास रोड को पूरी तरह से बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. जहां केवल प्रत्याशी, एजेंट, मीडिया और अधिकारियों की गाड़ियों को ही पार्क करने की अनुमति है. अन्य वाहनों के लिए यह रास्ता पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है. अशोक नगर विधानसभा में 22 राउंड रखे गए हैं, जिसमें एक राउंड पर 14 टेबल लगी हुई हैं. जबकि मुंगावली विधानसभा में 21 राउंड रखे गए हैं, जिसके एक राउंड में 14 टेबल लगी हुई हैं. सुबह आठ बजे से मतपत्रों की और डाक पत्रों की गिनती शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- 14 टेबलों पर 28 राउंड में होगी सांवेर विधानसभा की मतगणना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने बताया, इस बार कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रत्याशी और एजेंटों को अंदर प्रवेश के दौरान सैनिटाइज किया जाएगा. इसी के साथ मतगणना कक्ष में ईवीएम मशीन को ले जाने के पहले भी सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं प्रत्याशी और एजेंटों के मोबाइल फोन को वर्जित किया गया है. मोबाइल का प्रयोग मतगणना केंद्र पर नहीं हो सकेगा.