ETV Bharat / state

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा - चंदेरी का जलवा

चंदेरी में पहली बार चंदेरी फैब्रिक को प्रमोट करने लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें मॉडल्स ने चंदेरी डिजाइन को प्रजेंट किया. वहीं फैशन शो में पुरूष और बच्चों के लिए भी परिधान डिजाइन किए गए.

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:33 PM IST

अशोकनगर। महिला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट विकास संस्था चंदेरी ने बुनकर पार्क में 'द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019' का आयोजन किया गया. फैशजन शो में मॉडल्स ने चंदेरी के ही रहने वाले फैशन डिजाइनर अरशद खान के तैयार किए डिजाइन को प्रजेंट किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चंदेरी साड़ी और चंदेरी फैब्रिक से बने कपड़ों को भारत सहित विदेशी बाजार तक पहुंचाना है.

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा


मॉडलस और बच्चों ने किया रैंपवॉक

'द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019' में नामचीन मॉडलस और बॉलीवुड अदाकारा महक चहल ने चंदेरी में बने हस्तशिल्प के कपड़ों को पहन कर रैंपवॉक किया. वहीं मॉडलस के साथ नन्हें बच्चों ने भी पहली बार चंदेरी में बने कपड़े पहनकर रैंपवॉक किया. मिसेस इंटरनेशनल डॉ. रेनु यादव ने बताया कि यह फैशन शो चंदेरी फैब्रिक को प्रमोट करने लिए किया गया है. इस फैशन शो के माध्यम से चंदेरी को देश विदेश में पहुंचाने में मदद मिलेगी.


पुरुष और बच्चे भी पहन सकेंगे चंदेरी परिधान


पहली बार चंदेरी में फैशन शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई नामचीन मॉडलों में ने हिस्सा लिया जिनमें बॉलीवुड अभीनेत्री और महक चहल भी शामिल थी. वहीं अभी तक चंदेरी सिर्फ महिलाओं का परिधान माना जाता था. लेकिन इस फैशन शो में पुरूष और बच्चों के लिए भी परिधान डिजाइन किए गए हैं. जिससे अब पुरूष और बच्चे भी चंदेरी फैब्रिक पहन सकेंगे. इस फैशन शो में छोटे बच्चों ने रैंप पर केट वॉक कर सभी का दिल जीत लिया. साथ ही इस आयोजन में चंदेरी पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया.

अशोकनगर। महिला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट विकास संस्था चंदेरी ने बुनकर पार्क में 'द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019' का आयोजन किया गया. फैशजन शो में मॉडल्स ने चंदेरी के ही रहने वाले फैशन डिजाइनर अरशद खान के तैयार किए डिजाइन को प्रजेंट किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चंदेरी साड़ी और चंदेरी फैब्रिक से बने कपड़ों को भारत सहित विदेशी बाजार तक पहुंचाना है.

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा


मॉडलस और बच्चों ने किया रैंपवॉक

'द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019' में नामचीन मॉडलस और बॉलीवुड अदाकारा महक चहल ने चंदेरी में बने हस्तशिल्प के कपड़ों को पहन कर रैंपवॉक किया. वहीं मॉडलस के साथ नन्हें बच्चों ने भी पहली बार चंदेरी में बने कपड़े पहनकर रैंपवॉक किया. मिसेस इंटरनेशनल डॉ. रेनु यादव ने बताया कि यह फैशन शो चंदेरी फैब्रिक को प्रमोट करने लिए किया गया है. इस फैशन शो के माध्यम से चंदेरी को देश विदेश में पहुंचाने में मदद मिलेगी.


पुरुष और बच्चे भी पहन सकेंगे चंदेरी परिधान


पहली बार चंदेरी में फैशन शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई नामचीन मॉडलों में ने हिस्सा लिया जिनमें बॉलीवुड अभीनेत्री और महक चहल भी शामिल थी. वहीं अभी तक चंदेरी सिर्फ महिलाओं का परिधान माना जाता था. लेकिन इस फैशन शो में पुरूष और बच्चों के लिए भी परिधान डिजाइन किए गए हैं. जिससे अब पुरूष और बच्चे भी चंदेरी फैब्रिक पहन सकेंगे. इस फैशन शो में छोटे बच्चों ने रैंप पर केट वॉक कर सभी का दिल जीत लिया. साथ ही इस आयोजन में चंदेरी पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया.

Intro:

अशोकनगर-चंदेरी फेब्रिक को भारत सहित बिदेशी बाजारमें प्रमोट करने के लिए को देर रात नामचीन मॉडल और बॉलीवुड अदाकारा महक चहल ने चंदेरी में ही बने हस्तशिल्प के बस्त्रो को पहन कर रैंपवॉक किया. मॉडल के साथ नन्हे बच्चे भी पहली बार चंदेरी में ही बने कपड़े पहन कर रैंपवॉक करती दिखाई दिये. Body:दरअसल चंदेरी के बुनकर पार्क में द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019 का आयोजन महिला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट विकास संस्था चंदेरी ने किया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चंदेरी साड़ी एवं चंदेरी फैब्रिक से बने बस्त्रो को भारत सहित बिदेशी बाजार तक पहुँचाना है, बाहर से आई मॉडल्स द्वारा जिन कपड़ों को पहनकर रैंप वॉक किया वो चंदेरी के ही रहने बाले फैशन डिजाइनर अरशद खान के तैयार किये!
-ये पहला मौका था जब चंदेरी में फैशन शो का आयोजन किया गया था.अभी तक चंदेरी परिधान अभी तक सिर्फ महिलाओं का परिधान माना जाता था पर इस फैशन शो में दिखाया गया कि इस तरह सिर्फ महिलाएं ही नही अब पुरुष और छोड़े बच्चे भी चंदेरी परिधान का लुत्फ उठा सकते है इस कार्यक्रम में कई नामचीन मॉडलों में ने हिस्सा लिया जिनमे बॉलीवुड अभी नेत्री ओर महक चहल भी शामिल थी. इस फैशन शो में छोड़े छोड़े बच्चो ने रेप पर केट वॉक की जिस की सभी ने बहुत तारीफ की इस आयोजन में चंदेरी पहुचे विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया.
बाइट1-डॉ रेनु यादव मिसेस इंटरनेशनल( मॉडल)
बाइट2-अरशद खान फैशन डिजायनरConclusion:
Last Updated : Oct 13, 2019, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.