अशोकनगर। हत्या और 376 के मामले में बंद 8 कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की. जेल से भागने की कोशिश के मामले में जेल प्रशासन ने देहात थाने में कैदियों पर धारा 224 के तहत मामला दर्ज कराया है.
सूत्रों की मानें तो सोमवार सुबह जब कैदियों को बैरक से बाहर निकाला गया था, उस वक्त अन्य कैदी और स्टाफ व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर कैदी खुमान सिंह, संतोष, गोपाल, रंजीत, शिवम, बंटी, दीपक और मनोहर ने भागने की प्लानिंग की. यह सूचना एक कैदी ने सिपाही को दी. इसके बाद कैदियों से पूछताछ की गई और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
जेलर ने बताया कि स्टाफ की सजगता के कारण कैदियों को पकड़ लिया गया है और देहात थाने में मामला दर्ज कराया गया है.