अशोकनगर। केंद्र सरकार ने एससी वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति राशि 1100 करोड़ से बढ़ाकर 59 हजार करोड़ कर दी है. इसको लेकर होशंगाबाद में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री रमेश मालवीय ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत का धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा आज तक किसी भी सरकार ने एससी वर्ग पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा एससी वर्ग को एक बड़ा उपहार दिया गया है. राशि बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य एससी वर्ग के बच्चों को अच्छी प्रदान करना है.
छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाए जाने पर पीएम का जताया आभार
मालवीय ने बताया हाई स्कूल के बाद छात्र आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, अब ऐसे बच्चों की तलाश की जाएगी जिन्होंने हाई स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी है. ऐसे बच्चों को हमारे द्वारा एवं प्रशासन द्वारा ढूंढ कर स्कूल में भर्ती कराया जाएगा और वे अपनी आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे. हमारा और भाजपा का मुख्य उद्देश्य है कि समाज का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रह सके. छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाए जाने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो का आभार भी व्यक्त किया है.