हैदराबाद: सूर्या और बॉबी देओल की पीरियोडिक ड्रामा 'कंगुवा' इस साल की सबसे चर्चित साउथ फिल्मों में से एक रही है. कई उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि शानदार ओपनिंग के बाद शुक्रवार को फिल्म के कमाई में गिरावट देखी गई. लेकिन फिल्म ने अपने पहले रविवार को फिर से दोहरे अंकों में कमाई की है. वहीं, मंडे टेस्ट में फिल्म फेल रही. जी हां, पहले सोमवार को, पीरियोडिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है.
सैकनिल्क के अनुसार, 'कंगुवा' ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे दिन, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. फिल्म ने शुक्रवार को -60.42 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 9.5 करोड़ रुपए जमा किए. तीसरे दिन, इसने 3.68 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 9.85 करोड़ रुपए कमाए. जबकि चौथे दिन, यानी अपने पहले रविवार को फिल्म ने 4.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10.25 करोड़ रुपए कमाए. चार दिनों के बाद भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 53.6 करोड़ रुपए हो गए.
#Kanguva India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 18, 2024
Day 4: 10.25 Cr
Total: 53.6 Cr
India Gross: 63.35 Cr
Details: https://t.co/bILJiwPbS0
वीकेंड के बाद फिल्म मंडे टेस्ट के लिए सिनेमाघरों में उतरी. इस टेस्ट में सूर्या की फिल्म असफल रही. 5वें दिन, 'कंगुवा' ने 3.15 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ भारत में इसका कुल कलेक्शन 56.75 करोड़ रुपये हो गया है.
'कंगुवा' को दुनियाभर के लगभग 6000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसने लगभग 178 करोड़ रुपये का टोटल प्री-रिलीज का बिजनेस किया है. फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 127 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#Kanguva India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 18, 2024
Day 4: 10.25 Cr
Total: 53.6 Cr
India Gross: 63.35 Cr
Details: https://t.co/bILJiwPbS0
'कंगुवा' अगर दुनिया भर में 356 करोड़ कमाती है तो यह हिट होगी. 'कंगुवा' को हिंदी में सफल कहलाने के लिए हिंदी में 48 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.