इंदौर: हाई प्रोफाइल करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में अब रशियन व्यापारी गौरव अहलावत की शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया है. पीएमओ कार्यालय ने इस मामले में सीएम हेल्पलाइन को निर्देश दिए हैं. वहीं बीते दिनों गौरव के खिलाफ दिल्ली के 3 व्यापारियों ने भी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
गौरव अहलावत ने पीएमओ में की थी शिकायत
दरअसल, रशियन व्यापारी गौरव ने विगत दिनों इंदौर के लसूडिया थाने में शिकायत की थी कि उनके साथ कन्फेक्शनरी व्यापारी संजय जैसवानी और उनके परिवार ने धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों रुपए की फैक्ट्री हड़प ली है. इस मामले में इंदौर में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर गौरव अहलावत ने पीएमओ हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत 15 सितंबर को दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद सीएम हेल्पलाइन को यह शिकायत पीएमओ की तरफ से फॉरवर्ड की गई थी, जिसमें लिखा गया कि एनआरआई गौरव अहलावत जिस तरह से एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं, उस तरह से एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है. कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए.
सीएम हेल्पलाइन को भेजी गई गौरव की शिकायत
इस मामले में पुलिस ने एक बार फिर गौरव अहलावत से सम्पर्क किया है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. गौरव अहलावत ने बताया, '' 15 सितंबर को लसूडिया थाने में आवेदन देने के बाद मैंने पीएमओ कार्यालय में शिकायत की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क दौरे 21-23 सितंबर को हुआ था. तब मेरी गुजारिश पर इंडियन बिजनेस कम्युनिटी ने इस समस्या को पीएमओ के कर्मचारियों के सामने रखा था और इस कंप्लेंट की कॉपी उनको देकर उनसे निवेदन किया गया था कि इस पर उचित की जाए. इसी शिकायत के आधार पर अब पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए मध्य प्रदेश शासन को शिकायत प्रेषित की है.''
- रशियन व्यापारी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली से इंदौर तक जुड़ा तार
- रशियन पत्नी के एक वीडियो से मचा हड़कंप, PM मोदी से लेकर पुतिन का किया जिक्र
दिल्ली के व्यापारियों ने गौरव पर लगाए थे आरोप
आपको बता दें, रशियन व्यापारी गौरव अहलावत का ये मामला कुछ दिनों पहले चर्चा में आया था, जब उनकी पत्नी ने रूस से वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि उनके पति को कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. रशियन कारोबारी की शिकायत पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है, लेकिन हाल ही में दिल्ली के 3 व्यापारियों ने गौरव अहलावत के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत की है.