ETV Bharat / international

ब्राजील: पीएम मोदी ने मेलोनी से की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा, व्यापार रहा अहम मुद्दा - PM MODI MEETS MELONI

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना जाएंगे. इससे पहले ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए.

PM Modi meets Italian PM Meloni
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करते हुए (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 7:29 AM IST

रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर बातचीत की. वार्ता का केंद्र रक्षा क्षेत्र, सुरक्षा, व्यापार को बढ़ावा और प्रौद्योगिकी के विकास पर रहा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली के बीच मित्रता एक बेहतर भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'रियो डी जेनेरियो जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई. मुलाकात के दौरान रक्षा क्षेत्र, व्यापारिक विकास और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर विश्व के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दे सकती है.'

पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. कुछ नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के इतर भी बैठक हुई. पीएम मोदी ने प्रमुख रूप से नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज, इंडोनेशिया, पुर्तगाल के नेताओं से भेट की.

अपनी चर्चाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने वाणिज्य और रक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर साझा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का आश्वासन दिया.

जायसवाल ने एक्स पर लिखा,'भारत-इंडोनेशिया: गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रबोवो को बधाई दी और उन्हें भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मौजूदा क्षेत्रों में और नए क्षेत्रों की खोज के माध्यम से विस्तारित करने का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे, इसके बाद उनका पड़ाव ब्राजील था. यहां वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. यहां से गुयाना के लिए निकलने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- G20 Summit: भुखमरी और गरीबी के खिलाफ ब्राजील की पहल का समर्थन, जी-20 समित में बोले पीएम मोदी

रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर बातचीत की. वार्ता का केंद्र रक्षा क्षेत्र, सुरक्षा, व्यापार को बढ़ावा और प्रौद्योगिकी के विकास पर रहा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली के बीच मित्रता एक बेहतर भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'रियो डी जेनेरियो जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई. मुलाकात के दौरान रक्षा क्षेत्र, व्यापारिक विकास और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर विश्व के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दे सकती है.'

पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. कुछ नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के इतर भी बैठक हुई. पीएम मोदी ने प्रमुख रूप से नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज, इंडोनेशिया, पुर्तगाल के नेताओं से भेट की.

अपनी चर्चाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने वाणिज्य और रक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर साझा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का आश्वासन दिया.

जायसवाल ने एक्स पर लिखा,'भारत-इंडोनेशिया: गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रबोवो को बधाई दी और उन्हें भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मौजूदा क्षेत्रों में और नए क्षेत्रों की खोज के माध्यम से विस्तारित करने का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे, इसके बाद उनका पड़ाव ब्राजील था. यहां वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. यहां से गुयाना के लिए निकलने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- G20 Summit: भुखमरी और गरीबी के खिलाफ ब्राजील की पहल का समर्थन, जी-20 समित में बोले पीएम मोदी
Last Updated : Nov 19, 2024, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.