अशोकनगर। पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा 11 किलो वजन की अष्टधातु की ईट का बालाजी मंदिर में पूजन होने के बाद सराफा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचाई गई. जहां शहर के नागरिकों के साथ पूर्व विधायक ने मंदिर में सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया. ईट की कीमत लगभग सवा लाख रुपए बताई जा रही है. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
पूर्व विधायक जज्जी बालाजी के मंदिर से ईट को सिंहासन में रखकर ढोल-नगाड़ों के साथ सराफा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां पहुंचकर ईट का मंदिर में पूजन किया गया, जिसके बाद सुंदरकांड का पाठ भी किया गया.
अष्टधातु की ईट जिले भर के 108 मंदिरों में पहुंचाई जाएगी. जहां प्रत्येक मंदिर में ईट पहुंचने के दौरान सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. जिला अशोकनगर में मुंगावली एवं अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होना है. जिसमें अशोकनगर से भाजपा द्वारा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी को भाजपा से प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक जज्जी द्वारा समाज सेवा सहित कई धार्मिक कार्यों को करने के बाद जन समुदाय में लोकप्रिय बने हुए हैं.
इसी क्रम में उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख रुपए कीमत की अष्ट धातु ईट का निर्माण कराया गया है, जो लगभग 11 किलो वजन की है. राम मंदिर की आधारशिला रखने के समय पर तार वाले बालाजी के मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया, जिसमें लॉकडाउन की वजह से जो लोग अयोध्या धाम नहीं पहुंच पाए, उनकी आस्था और भावनाओं को ईट के माध्यम से संजोकर अयोध्या धाम पहुंचाया जाएगा. जहां मंदिर निर्माण की नींव में अष्ट धातु की ईट लगवाई जाएगी ताकि जिलेभर की अवस्थाएं हमेशा के लिए भगवान राम मंदिर निर्माण में समाहित हो सकें.
बता दें कि इस अष्टधातु की ईट जिले भर के लगभग 108 मंदिरों में पहुंचाई जाएगी. जहां ईट के पहुंचते ही मंदिरों पर ग्रामीण जनों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. इन सभी मंदिरों पर पूजन के बाद इस अष्टधातु की ईट को अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण में लगाया जाएगा.