अनूपपुर। जन अभियान परिषद के सामुदायिक नेतृत्वकर्ता आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं और संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. परिषद की सामुदायिक कार्यकर्ता माधुरी सिंह एवं प्रीति रानी सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए मेहंदी रचाकर जागरूकता संदेश दिया है. साथ ही मेंहदी के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को नमन किया जा रहा है.
![awareness message](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7395743_3_7395743_1590750628056.png)
जिला प्रशासन कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान करने वाले जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित सभी प्रबुद्ध नागरिकों एवं जागरूक युवाओं के सक्रिय प्रयासों की सराहना की है. प्रशासन का कहना है कि आज जरूरत है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे, स्वयं तो सुझावों पर अमल करे, अन्य नागरिकों को भी जागरूक करें.
![awareness message](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7395743_880_7395743_1590750746206.png)
साथ ही सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना से ये लड़ाई लम्बी चलेगी, इस लड़ाई का सामना करने का प्रमुख अस्त्र है अनुशासन एवं उपायों को अपनी अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाकर उसे अपने आचरण में शामिल करना.
![awareness message](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7395743_232_7395743_1590750703204.png)