अनूपपुर। लाख कोशिशों के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा पसान नगर पालिका क्षेत्र के भालूमाड़ा में देखने को मिला, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सब्जी, किराना दुकानों पर बिना किसी सतर्कता के लोगों की भीड़ लगी हुई है. नगर पालिका भी लापरवाही बरतते हुए इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
निजी फायदे कमाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर शासन- प्रशासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा है, लेकिन कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है.