अनूपपुर। जिले में कोरोना वायरस अपने चरम पर आसीन बनता हुआ दिखाई दे रहा है. ठीक उसके विपरीत सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा अनूपपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ी जा रही है. इसमें लिखकर यह बताया जा रहा है कि इस वक्त वो नेता कहां गए? जो चुनाव के वक्त हाथ जोड़कर हमें अपना भाई और खुद को हमारा हमदर्द बताया करते थे.
कहां गए जनप्रतिनिधि
इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया है कि बड़ी-बड़ी बातों के साथ सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया करते थे. गली-मोहल्ला व घर-घर घूमा करते थे. सबकी भलाई की बातें किया करते थे. लफ्जों में प्रेम, चेहरे पर ईमानदारी का भाव लेकर लाखों की सभा में सबको अपना बताया करते थे.
ये जनप्रतिनिधि नहीं आ रहे नजर
शहडोल संभाग से सांसद हिमाद्री सिंह, पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह, मार्को कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ, अनूपपुर जिले से विधायक और मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह.
'मैं home minister हूं, कोई दिक्कत हो तो बताओ':PPE किट पहनकर मरीजों से मिले नरोतत्तम मिश्रा
गौरतलब है कि अनूपपुर जिले में वर्तमान समय में 806 संक्रमित मरीजों की संख्या है. जिसमें लगभग 33 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.