उमरिया/अनूपपुर। मध्य प्रदेश के उमरिया और अनूपपुर में हुए हादसों में छह लोगों की डूबने से मौत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन हादसों पर शोक जताया है. जानकारी मिली कि एक हादसे में उमरिया के मानपुर के तीन युवक डूब गए, ये युवक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर केशवाही थाने से लगभग 25 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कोरिया के भरतपुर तहसील में स्थित रामदहा फॉल पर पिकनिक मनाने गए थे. ये तीनों युवक रामदहा फॉल में स्नान कर रहे थे, उसी दौरान वे डूब गए और उनकी मौत हो गई. मरने वालों की पहचान मानपुर निवासी दीपक गुप्ता, भोला गुप्ता और शुभम नामदेव के तौर पर हुई है.
-
अनूपपुर जिले के तीन युवकों की सीतापुर सोन नदी में डूबने से मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) March 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
">अनूपपुर जिले के तीन युवकों की सीतापुर सोन नदी में डूबने से मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) March 20, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।अनूपपुर जिले के तीन युवकों की सीतापुर सोन नदी में डूबने से मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) March 20, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता के निर्देश
इसी तरह एक अन्य हादसा अनूपपुर की सीतापुर खदान में हुआ. यहां तीन बच्चे रेत खनन के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए और डूब गए. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने उमरिया के मानपुर और अनूपपुर में हुई दुखद दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दोनों दुर्घटनाओं को दुखद बताते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजन को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की आवश्यक सहायता के निर्देश दिए हैं.
इनपुट - आईएएनएस
पिकनिक मनाने छत्तीसगढ़ आए एमपी के 13 युवक, रामदहा वॉटरफॉल में डूबने से तीन की मौत