अनूपपुर। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है. जिससे भारत में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है. महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में स्वयं सहायता समूह भी प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित ये समूह कोरोना से बचाव के लिए मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. जिसकी कीमत मात्र दस रुपये है. जिससे आम नागरिक भी इसे खरीद सके और सुरक्षित रह सकें.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं CMO सरोधन सिंह के नेतृत्व में ये समूह मास्क तैयार कर न सिर्फ विभिन्न विभागों को उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि आम नागरिकों को भी सस्ती दरों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह द्वारा बताया गया है कि जिले के चारों विकासखंडों, 19 गांवों में 21 ऐसे स्वयं सहायता समूह हैं. जो पिछले 10 दिनों में लगभग 12,500 मास्क बना चुके हैं. जिन्हें अभी तक स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकीय, पुलिस एवं यातायात विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आम नागरिकों को भी सस्ती दरों में मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे लोगों को महामारी के कुप्रभाव से बचाया जा सके.
देश की विपत्ति के समय ये समूह एक सिपाही की भांति अपना योगदान दे रहे हैं. जिससे न केवल इस कोरोना से लड़ाई लड़ी जा सकती है बल्कि हराया भी जा सकता है. महामारी से निपटने के लिए इन समूहों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय और प्रेरणादायक है.