ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्व-सहायता समूह भी दे रहे योगदान, 10 दिनों में तैयार किये 12500 मास्क

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 1:38 PM IST

अनूपपुर जिले के 19 गांवों के 21 स्वयं सहायता समूह कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 10 दिनों में लगभग 12500 मास्क तैयार किए हैं.

Self-help groups are also contributing in the fight against Corona virus
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्व सहायता समूह भी दे रहे योगदान

अनूपपुर। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है. जिससे भारत में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है. महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में स्वयं सहायता समूह भी प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित ये समूह कोरोना से बचाव के लिए मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. जिसकी कीमत मात्र दस रुपये है. जिससे आम नागरिक भी इसे खरीद सके और सुरक्षित रह सकें.

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं CMO सरोधन सिंह के नेतृत्व में ये समूह मास्क तैयार कर न सिर्फ विभिन्न विभागों को उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि आम नागरिकों को भी सस्ती दरों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह द्वारा बताया गया है कि जिले के चारों विकासखंडों, 19 गांवों में 21 ऐसे स्वयं सहायता समूह हैं. जो पिछले 10 दिनों में लगभग 12,500 मास्क बना चुके हैं. जिन्हें अभी तक स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकीय, पुलिस एवं यातायात विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आम नागरिकों को भी सस्ती दरों में मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे लोगों को महामारी के कुप्रभाव से बचाया जा सके.

देश की विपत्ति के समय ये समूह एक सिपाही की भांति अपना योगदान दे रहे हैं. जिससे न केवल इस कोरोना से लड़ाई लड़ी जा सकती है बल्कि हराया भी जा सकता है. महामारी से निपटने के लिए इन समूहों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय और प्रेरणादायक है.

अनूपपुर। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है. जिससे भारत में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है. महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में स्वयं सहायता समूह भी प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित ये समूह कोरोना से बचाव के लिए मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. जिसकी कीमत मात्र दस रुपये है. जिससे आम नागरिक भी इसे खरीद सके और सुरक्षित रह सकें.

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं CMO सरोधन सिंह के नेतृत्व में ये समूह मास्क तैयार कर न सिर्फ विभिन्न विभागों को उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि आम नागरिकों को भी सस्ती दरों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह द्वारा बताया गया है कि जिले के चारों विकासखंडों, 19 गांवों में 21 ऐसे स्वयं सहायता समूह हैं. जो पिछले 10 दिनों में लगभग 12,500 मास्क बना चुके हैं. जिन्हें अभी तक स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकीय, पुलिस एवं यातायात विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आम नागरिकों को भी सस्ती दरों में मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे लोगों को महामारी के कुप्रभाव से बचाया जा सके.

देश की विपत्ति के समय ये समूह एक सिपाही की भांति अपना योगदान दे रहे हैं. जिससे न केवल इस कोरोना से लड़ाई लड़ी जा सकती है बल्कि हराया भी जा सकता है. महामारी से निपटने के लिए इन समूहों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय और प्रेरणादायक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.