अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लतार में एक नाबालिग युवती के साथ शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की, तो आरोपियों ने पुलिस के साथ सांठगांठ कर ली, जिसके कारण पुलिस ने शिकायत ही नहीं दर्ज की.
- पिता ने लगाई न्याय की गुहार
पुलिस के शिकायत दर्ज नहीं करने पर पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गुहार लगाई है. पीड़िता के पिता विकलांग हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि मेरी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही पवन नामक युवक बहला-फुसलाकर लगातार 3 वर्षों से शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करता आ रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जब मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाने गए तो, पुलिस ने पीड़िता पर दबाव बनाकर उसका बयान बदलवा दिया, जिससे आरोपी के छोड़ दिया गया.
बता दें कि पिता ने पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक और शहडोल कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
नाबालिग पीड़िता के पिता चेतराम रौतेल ने खुद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के घर जाकर अपनी पूरी व्यथा सुनाई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए उक्त मामले की जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने के आदेश दिए हैं.