अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना में 3 वर्ष पहले गांजा तस्करी के अपराध में बंद कैदी ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कैदी ने जेल में पदस्थ सिपाही पान सिंह तोमर पर कैदियों से मारपीट करने का आरोप भी लगाया.
अनूपपुर: जेल में कैदी ने पिया जहरीला पदार्थ
अनूपपुर जिला जेल में कैदी ने पिया फिनायल, सिपाही पर लगाया मारपीट का आरोप.
कैदी ने जहरीला पदार्थ पीया
अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना में 3 वर्ष पहले गांजा तस्करी के अपराध में बंद कैदी ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कैदी ने जेल में पदस्थ सिपाही पान सिंह तोमर पर कैदियों से मारपीट करने का आरोप भी लगाया.
Intro:जिला जेल में विचाराधीन कैदी ने जहरीला पदार्थ पी लिया जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है कैदी एन डी पी एस एक्ट के आरोप में विचाराधीन कान्हा गुप्ता को 3 वर्ष पहले जिले के जैतहरी थाना ने 1 सौ 50 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया था, विचाराधीन कैदी कान्हा गुप्ता का जेल में पदसथ सिपाही पान सिंह तोमर पर आरोप है, की वो कैदियों से मारपीट करता था,
Body: कैदी कान्हा गुप्ता के साथ भी सुबह भी मारपीट हुई इसी के गुस्से में कैदी ने जेल में ही जहरीला पदार्थ फिनायल पी कर आत्महत्या करने की की कोशिश की जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर परस्ते के अनुसार फिनायल पीने के बाद अस्पताल में कान्हा गुप्ता की हालत स्थिर बनी हुई है डॉक्टर की माने तो अब खतरे से बाहर है कैदी जेल प्रबंधन कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है।Conclusion:1. बाइट:- माया गुप्ता कैदी की माँ
2. बाइट:- डॉक्टर एस आर परस्ते सिविल सर्जन
Body: कैदी कान्हा गुप्ता के साथ भी सुबह भी मारपीट हुई इसी के गुस्से में कैदी ने जेल में ही जहरीला पदार्थ फिनायल पी कर आत्महत्या करने की की कोशिश की जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर परस्ते के अनुसार फिनायल पीने के बाद अस्पताल में कान्हा गुप्ता की हालत स्थिर बनी हुई है डॉक्टर की माने तो अब खतरे से बाहर है कैदी जेल प्रबंधन कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है।Conclusion:1. बाइट:- माया गुप्ता कैदी की माँ
2. बाइट:- डॉक्टर एस आर परस्ते सिविल सर्जन