ETV Bharat / state

स्कूल के कार्यक्रम में 6 घंटे लेट पहुंचे प्रदीप जायसवाल, छात्राओं को करना पड़ा लंबा इंतजार

अनूपपुर के कन्या विद्यालय में एक आयोजिक कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल प्रस्तावित समय से पूरे 8 घंटे लेट पहुंचे.

प्रदीप जायसवाल 6 घंटे लेट पहुंचे स्कूलि कार्यक्रम में
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:17 PM IST

अनूपपुर। जिले के कन्या विद्यालय में आयाजित कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल पूरे 6 घंटे देरी से पहुंचे, जिसके चलते स्कूल की छात्राओं को मंत्री के स्वागत के लिए बिना खाये-पिये लम्बे समय तक स्कूल में उपस्थित रहना पड़ा.

प्रदीप जायसवाल 6 घंटे लेट पहुंचे स्कूलि कार्यक्रम में
कार्यक्रम का प्रस्तावित समय दोपहर 2 बजे था पर मंत्री प्रदीप जयसवाल 6 घंटे यानि 8 बजे कार्यक्रम में पहुंचे. जिसके चलते 8 बजे छात्राओं ने मंत्री का फूलों और आरती से स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.वही कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने बताया कि मंत्री के लेट होने के बारे में पढ़ा था, पर आज देख भी लिया.

अनूपपुर। जिले के कन्या विद्यालय में आयाजित कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल पूरे 6 घंटे देरी से पहुंचे, जिसके चलते स्कूल की छात्राओं को मंत्री के स्वागत के लिए बिना खाये-पिये लम्बे समय तक स्कूल में उपस्थित रहना पड़ा.

प्रदीप जायसवाल 6 घंटे लेट पहुंचे स्कूलि कार्यक्रम में
कार्यक्रम का प्रस्तावित समय दोपहर 2 बजे था पर मंत्री प्रदीप जयसवाल 6 घंटे यानि 8 बजे कार्यक्रम में पहुंचे. जिसके चलते 8 बजे छात्राओं ने मंत्री का फूलों और आरती से स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.वही कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने बताया कि मंत्री के लेट होने के बारे में पढ़ा था, पर आज देख भी लिया.
Intro:मंत्री जी का कार्यक्रम 6 घंटे विलंब हुआ रात 8 बजे तक स्वागत के लिए स्कूली छात्रों से कराया इन्तेजार।
कल शनिवार को एक दिवशीय दौरे पर आए प्रदेश के खनिज एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने यह बतला दिया कि नेता को हमेशा लेट पसंद है , इन्तेजार मैं चाहे बेटियां ही क्यों ना हो ,अनुपपूर के कन्या विद्यालय में सुबह से इन्तेजार कर रही छात्राओं को नेता जी के दर्शन रात आठ बजे हुए , कन्या विद्यालय की छात्राएँ सुबह 10 बजे से सिर्फ नाश्ता के दम पर रात आठ बजे तक मंत्री जी के इन्तेजार करती रहीं , शिक्षकों ने भी नेता जी के स्वागत के लिए छात्राओं को रोक के रखा, कार्यक्रम था निशुल्क कोचिंग सेंट्रल के उद्घाटन का , कार्यक्रम का प्रस्तावित समय दोपहर 2 बजे का था और मंत्री जी पहुंचे एक दो घंटे नही बल्कि पूरे 6 घंटे लेट , यैसे मैं जब मंत्री जी लेट हुए तो छात्राओं को रात तक अपने स्वागत के लिए रोकना कितना उचित था ,मंत्री जी जैसे ही पहुंचे रात आठ बजे इन छात्राओं ने नृत्यं किया फूलों से स्वागत किया आरती उतारी रात आठ बजे तक बेटियों को स्वागत करते देख किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनका हाल नही जाना ना ही उन्हें घर जाने देने को कहा बिना स्कूली छात्राओं के भी कार्यक्रम हो सकता था पर नही फूल कौन छिड़कता आरती कौन उतरता स्वागत में छात्रओं ने स्वागत नृत्य किया कलेक्टर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी शिक्षिका वहां मौजूद रही किसी ने उनका हाल नही जाना जब हमने छात्राओं से हाल चाल पूंछा तो एक छात्रा तो बोल ही नही पाई दूसरी एक छात्रा ने खुलकर बोला की उन्होंने पढ़ा है और सुना भी है कि नेता लेट आते है पर इतना लेट आते है देख लिया उसने हमें बताया कि उन्हें 12 बजे कार्यक्रम है यह बताया गया था और सुबह से सिर्फ नाश्ता मिला है खाने में Body: बेटियों को देर रात स्वागत में देख कर भी किसी ने उनका हाल चाल नही जाना जनप्रतिनिधियों के असंवेदनसील सील रवैये की चर्चा पूरे शहर में थी,क्षेत्र के विधायक मंत्री कलेक्टर सभी ने मंच से भाषण भी दिया पर सुबह से इन्तेजार कर रही बच्चीयों की चर्चा तक नही की जबकि यह भी देखने मिला कि कार्यक्रम मैं कार्यकर्ता कम छात्राएं ज्यादा बैठी थी।

Conclusion:बाइट छात्रा 01
बाइट छात्रा 02
बाइट प्रभारी मंत्री खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.