ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: इस सीट पर बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस , प्रत्याशी को लेकर नहीं बन पा रही बात - बिसाहूलाल साहू

मध्यप्रदेश की अनूपपुर विधानसभा सीट पर होने वाला विधानसभा उपचुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि यहां से कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया और ये सीट खाली हो गई. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगया है कि पैसों की खातिर बिसाहूलाल सिंह ने जनता के वोट को बेच दिया. पढ़िए इस सीट के सिसासी समीकरण...

anuppur-assembly-seat
विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 1:00 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:18 PM IST

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. जिन 24 सीटों को लेकर सियासी दलों के बीच सियासी कश्मकश मची हुई है, उन पर इस बार रोचक जंग होने वाली है, क्योंकि सिंधिया समर्थकों की बगावत के बाद इन सीटों पर बीजेपी के लिए टिकट वितरण और रूठों का माना बेहद कठिन काम साबित होता नजर आ रहा है. इन सीटों में अनूपपुर सीट भी शामिल है, जहां उपचुनाव के चलत सियासी सरगर्मी जोरों पर है.

बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस

हालांकि बीजेपी इस सीट से कांग्रेस से बीजेपी में गए बिसाहू लाल साहू को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है, जबकि कांग्रेस भी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में हो जो बीजेपी के सपनों को चकनाचूर कर सके. कांग्रेस ने बिसाहूलाल साहू पर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और चुनाव में जीत का दावा भी किया. एक तरफ जहां कांग्रेस इस सीट पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी का दावा है कि वो इस सीट पर जीत दर्ज करेगी.

सूबे की सियासत में अलग महत्व

अनूपपुर विधानस सभा सीट सूबे की सियात में अपना अलग महत्व रखती है, क्योंकि मध्य प्रदेश उपचुनाव की दिशा और दशा यहीं से बनी है. अनूपपुर क्षेत्र के विधानसभा सीट से जीत कर कांग्रेस के पूर्व विधायक बिसाहू लाल ने ही सबसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस की जड़े खोखली कर दी थीं, जिसके बाद सिंधिया समर्थक 21 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना दी.

anuppur-assembly-seat
विधानसभा उपचुनाव

कांग्रेस में उम्मीदारों की फेहरिस्त लंबी

बिसाहूलाल साहू ने कांग्रेस पर उपेछा का ओरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें चुनाव जीतने की चुनौती रहेगी, क्योंकि बीजेपी के प्रबल उम्मीदवारों में बिसाहूलाल टॉप पर हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से बिसाहूलाल कुल्हड़, विश्वनाथ सिंह मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि कांग्रेस में दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ये चुनाव चेहरों पर नहीं विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा.

anuppur-assembly-seat
बीजेपी कार्यकर्ता

सभी दलों का विश्वास करती है जनता

अनूपपुर की जनता ने चुनावी इतिहास में किसी एक दल पर भरोसा नहीं किया और वो बीजेपी-कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों पर भी विश्वास करती आयी है. यही वजह है कि इस सीट पर हर बार रूपरेखा बदलती है. हालांकि इस बार बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती है, क्योंकि जनता में इस बात को लेकर रोष है कि बिसाहूलाल साहू ने बीजेपी का दामन थाम लिया और उन पर पैसे लेने का आरोप भी लगा है, वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन इस सीट पर बाजी मारता है.

सीट पर कांग्रेस का रहा दबदबा

अनूपपुर विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई थी, जिसके बाद से 2018 तक 10 चुनाव अनूपपुर विधानसभा सीट के लिए हुए.सबसे पहले इस सीट पर जुगल किशोर गुप्ता जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. जबकि 6 बार कांग्रेस से बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर सीट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. एक बार लक्ष्मी आर्मो एवं दो बार भाजपा की तरफ से रामलाल रौतेल विधायक चुने जा चुके हैं.

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. जिन 24 सीटों को लेकर सियासी दलों के बीच सियासी कश्मकश मची हुई है, उन पर इस बार रोचक जंग होने वाली है, क्योंकि सिंधिया समर्थकों की बगावत के बाद इन सीटों पर बीजेपी के लिए टिकट वितरण और रूठों का माना बेहद कठिन काम साबित होता नजर आ रहा है. इन सीटों में अनूपपुर सीट भी शामिल है, जहां उपचुनाव के चलत सियासी सरगर्मी जोरों पर है.

बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस

हालांकि बीजेपी इस सीट से कांग्रेस से बीजेपी में गए बिसाहू लाल साहू को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है, जबकि कांग्रेस भी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में हो जो बीजेपी के सपनों को चकनाचूर कर सके. कांग्रेस ने बिसाहूलाल साहू पर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और चुनाव में जीत का दावा भी किया. एक तरफ जहां कांग्रेस इस सीट पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी का दावा है कि वो इस सीट पर जीत दर्ज करेगी.

सूबे की सियासत में अलग महत्व

अनूपपुर विधानस सभा सीट सूबे की सियात में अपना अलग महत्व रखती है, क्योंकि मध्य प्रदेश उपचुनाव की दिशा और दशा यहीं से बनी है. अनूपपुर क्षेत्र के विधानसभा सीट से जीत कर कांग्रेस के पूर्व विधायक बिसाहू लाल ने ही सबसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस की जड़े खोखली कर दी थीं, जिसके बाद सिंधिया समर्थक 21 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना दी.

anuppur-assembly-seat
विधानसभा उपचुनाव

कांग्रेस में उम्मीदारों की फेहरिस्त लंबी

बिसाहूलाल साहू ने कांग्रेस पर उपेछा का ओरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें चुनाव जीतने की चुनौती रहेगी, क्योंकि बीजेपी के प्रबल उम्मीदवारों में बिसाहूलाल टॉप पर हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से बिसाहूलाल कुल्हड़, विश्वनाथ सिंह मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि कांग्रेस में दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ये चुनाव चेहरों पर नहीं विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा.

anuppur-assembly-seat
बीजेपी कार्यकर्ता

सभी दलों का विश्वास करती है जनता

अनूपपुर की जनता ने चुनावी इतिहास में किसी एक दल पर भरोसा नहीं किया और वो बीजेपी-कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों पर भी विश्वास करती आयी है. यही वजह है कि इस सीट पर हर बार रूपरेखा बदलती है. हालांकि इस बार बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती है, क्योंकि जनता में इस बात को लेकर रोष है कि बिसाहूलाल साहू ने बीजेपी का दामन थाम लिया और उन पर पैसे लेने का आरोप भी लगा है, वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन इस सीट पर बाजी मारता है.

सीट पर कांग्रेस का रहा दबदबा

अनूपपुर विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई थी, जिसके बाद से 2018 तक 10 चुनाव अनूपपुर विधानसभा सीट के लिए हुए.सबसे पहले इस सीट पर जुगल किशोर गुप्ता जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. जबकि 6 बार कांग्रेस से बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर सीट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. एक बार लक्ष्मी आर्मो एवं दो बार भाजपा की तरफ से रामलाल रौतेल विधायक चुने जा चुके हैं.

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.