ETV Bharat / state

अनूपपुर में हिरण की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - मध्यप्रदेश न्यूज

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजनगर सी सेक्टर स्थित एक मकान से हिरण की खाल जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:47 AM IST

अनूपपुर। वन विभाग ने राजनगर सी सेक्टर स्थित एक घर में छापेमार कार्रवाई करते हुए हिरण की खाल जब्त की है. वन विभान ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

हिरण की खाल जब्त
मामले की जानकारी देते हुए रेंजर एनके त्रिपाठी ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतमा बिजुरी और राजनगर की वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. यहां आरोपी मनोहर जैसवाल ने अपने घर में सीमेंट की बोरी में हिरण की खाल छिपा रखी थी. वन विभाग की टीम ने मौके से हिरण की खाल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

अनूपपुर। वन विभाग ने राजनगर सी सेक्टर स्थित एक घर में छापेमार कार्रवाई करते हुए हिरण की खाल जब्त की है. वन विभान ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

हिरण की खाल जब्त
मामले की जानकारी देते हुए रेंजर एनके त्रिपाठी ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतमा बिजुरी और राजनगर की वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. यहां आरोपी मनोहर जैसवाल ने अपने घर में सीमेंट की बोरी में हिरण की खाल छिपा रखी थी. वन विभाग की टीम ने मौके से हिरण की खाल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Intro:

वन विभाग कोतमा बिजुरी राजनगर की संयुक्त छापेमारी में राजनगर सी सेक्टर में मुखबिर की सूचना के आधार पर घर के अंदर सीमेंट की बोरी के नीचे छुपाकर झोले में रखी हुई हिरन( मेढकी) की खाल बरामद की गई।कोतमा रेंजर रविशंकर प्रसाद त्रिपाठी ने उक्त कार्यवाही के संबंध में बताए कि सर्च वारंट क्र cc(2)20 जारी दिनांक 10/8/2019 के आधार पर राजनगर सी सेक्टर में आज सुबह घर में छापा मारकर घर के अंदर से खाल बरामद की गई व आरोपी मनोहर जैसवाल पिता विष्णु जैसवाल निवासी सी सेक्टर राजनगर को मौके से पकड़ा गया।रेंजर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि बिजुरी,अनूपपुर,कोतमा,के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4551/17 दिनांक 11/8/2019 को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39,50,51 के तहत कार्यवाही की गई।आगे मामले की जांच कर और भी मामले का खुलासा किया जाएगा



Body:उक्त कार्यवाही में सी सी एफ,डॉ, ए,के,जोशी,वनमण्डल अधिकारी,अनूपपुर,उप वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर के निर्देश पर वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर,के निर्देशन पर वन परिक्षेत्र कोतमा रेंजर रविशंकर त्रिपाठी,डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह परिक्षेत्र सहायक राजनगर तुलसीदास नापित,राघवेंद्र तिवारी,वन रक्षक विजय कोल,वन रक्षक,रामस्वरूप,वनरक्षक,व अन्य वनकर्मियों परिक्षेत्र कोतमा,बिजुरी,राजनगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।
Conclusion:बाइट:_ एनके त्रिपाठी रेंजर कोतमा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.