अनूपपुर। प्रदेश भर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं में नवरात्रि पर्व पर काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस दौरान शहर में श्रद्धालुओं और राहगीरों की भीड़-भाड़ बढ़ने लगी है जिसे देखते हुए यातायात प्रभारी ने यातायात व्यवस्था में नगर के युवाओं को ट्रैफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी मदद करने के लिये शामिल किया है.
प्रदेश के गिने-चुने जिलों में अनूपपुर एक ऐसा जिला है जहां पर वार्डन के तौर पर नवयुवकों को यातायात व्यवस्था में शामिल किया गया है. जिसमे उनको शहर की व्यवस्था में लोगों को समझाइश देने कि पूरी तरह से जानकारी दी गई है. टीम में शामिल सभी युवा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचकर अपनी भूमिका अदा करेंगे जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे और किसी को कोई परेशानी ना हो सके.
युवा कार्यकर्ताओं को यातायात की व्यवस्था में रखने कि पहल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी. फिलहाल यह प्रक्रिया अभी जिला मुख्यालय में कि जा रही है.