अनूपपुर। मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक हुआ. इनमें 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद शामिल हैं. 5 जिलों के 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले. इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया. वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं अनूपपुर में अधिकारियों ने वोटिंग के दौरान मतदाता केंद्रों का निरीक्षण किया.
मतदाता केंद्रों का निरीक्षण: अनूपपुर के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान संपन्न हुआ. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में निर्विघ्न और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. कुल 80.83 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है. 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हुई.
कब कितना हुआ मतदान: नगर परिषद जैतहरी का मतदान सुबह 9 बजे तक 14.27 प्रतिशत, 11 बजे सुबह तक 32.72 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.74 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 72.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों को मिले मत ईवीएम में कैद हुए. मतदान करने पहंचे युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने के दौरान खासा उत्साह नजर आए. मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया.
23 जनवरी को होगी मतगणना: नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शांतिपूर्ण, निर्विघ्न तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इसकी वजह से पूरे निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखा गया था. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, समेत कई अधिकारियों ने मतदान के दौरान पूरे निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे से शासकीय विद्यालय जैतहरी में की जाएगी. इसके बाद निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी.