अनूपपुर। बरगवां(अमलाई) उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी डॉ. राज अशोक तिवारी 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार चीनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. उधर, कोतमा नगर पालिक मे कांग्रेस ने कब्जा किया है.
कोतमा में कांग्रेस का जलवा : नगरपालिका कोतमा में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए अजय सराफ अंगा 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी अभिषेक सराफ को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. कोतमा में कोतमा में उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस से वैशाली बद्री ताम्रकार 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छाया प्रदीप सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए.
![MP Anuppur municipalities](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-apr-02-mp10066_17102022173453_1710f_1666008293_36.jpg)
बिजुरी में बीजेपी की जीत : बिजुरी नगरपालिका में बीजेपी से अध्यक्ष पद पर शहबिन पनिका 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काग्रेस के नंदिनी सुरेष धनवार को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी से प्रीति सतीश शर्मा 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने काग्रेस से के प्रतिद्वंदी ज्ञानदेवी सिंह चौहान को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. (MP Anuppur municipalities) (Two municipalities chairman of BJP) (One of Congress)