ETV Bharat / state

MP Anuppur : दो नगरपालिकाओं में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष BJP के तो एक Congress के कब्जे मे - दो नगरपालिकाओं में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष BJP के

अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के दिशा निर्देशानुसार नगर परिषद बरगवां(अमलाई) नगर पालिका कोतमा तथा बिजुरी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार किया गया. बरगवां(अमलाई) अध्यक्ष पद पर बीजेपी गीता गुप्ता (छोटे) 15 में से 09 मत पाकर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभा रामनारायण उरमलिया को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 06 मत प्राप्त हुए. (MP Anuppur municipalities) (Two municipalities chairman of BJP) (One of Congress)

MP Anuppur municipalities
दो नगरपालिकाओं में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष BJP के तो एक Congress के कब्जे मे
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:00 PM IST

अनूपपुर। बरगवां(अमलाई) उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी डॉ. राज अशोक तिवारी 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार चीनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. उधर, कोतमा नगर पालिक मे कांग्रेस ने कब्जा किया है.

कोतमा में कांग्रेस का जलवा : नगरपालिका कोतमा में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए अजय सराफ अंगा 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी अभिषेक सराफ को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. कोतमा में कोतमा में उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस से वैशाली बद्री ताम्रकार 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छाया प्रदीप सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए.

MP Anuppur municipalities
दो नगरपालिकाओं में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष BJP के तो एक Congress के कब्जे मे

Jhabua BJP Win भूरिया के गढ़ में Congress को करारी शिकस्त, नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में BJP जीती

बिजुरी में बीजेपी की जीत : बिजुरी नगरपालिका में बीजेपी से अध्यक्ष पद पर शहबिन पनिका 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काग्रेस के नंदिनी सुरेष धनवार को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी से प्रीति सतीश शर्मा 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने काग्रेस से के प्रतिद्वंदी ज्ञानदेवी सिंह चौहान को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. (MP Anuppur municipalities) (Two municipalities chairman of BJP) (One of Congress)

अनूपपुर। बरगवां(अमलाई) उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी डॉ. राज अशोक तिवारी 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार चीनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. उधर, कोतमा नगर पालिक मे कांग्रेस ने कब्जा किया है.

कोतमा में कांग्रेस का जलवा : नगरपालिका कोतमा में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए अजय सराफ अंगा 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी अभिषेक सराफ को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. कोतमा में कोतमा में उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस से वैशाली बद्री ताम्रकार 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छाया प्रदीप सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए.

MP Anuppur municipalities
दो नगरपालिकाओं में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष BJP के तो एक Congress के कब्जे मे

Jhabua BJP Win भूरिया के गढ़ में Congress को करारी शिकस्त, नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में BJP जीती

बिजुरी में बीजेपी की जीत : बिजुरी नगरपालिका में बीजेपी से अध्यक्ष पद पर शहबिन पनिका 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काग्रेस के नंदिनी सुरेष धनवार को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी से प्रीति सतीश शर्मा 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने काग्रेस से के प्रतिद्वंदी ज्ञानदेवी सिंह चौहान को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए. (MP Anuppur municipalities) (Two municipalities chairman of BJP) (One of Congress)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.