अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा निवासी संपत सिंह का 7 वर्षीय बालक दीपक सिंह सोमवार को दोपहर 12 बजे बाइक ने टक्कर मारी. वेंकटनगर की ओर से एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने बालक को ठोकर मार दी. इससे बालक के सिर तथा पैर में चोट आई. आसपास के लोगों द्वारा उसे लपटा अस्पताल में दिखाने बाद डॉक्टर द्वारा एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया.
पिता करते हैं बाहर रहकर मजदूरी : उपचार दौरान दोपहर में बालक की मौत हो गई. अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ठोकर मारने के बाद खूंटाटोला की ओर तेजी से भाग गया. पुलिस बालक की मां का बयान दर्ज किया. बालक के पिता दो-तीन वर्षों से बाहर मजदूरी का करते हैं. समाचार लिखे जाने तक अज्ञात मोटर साइकिल और चालक की जानकारी नहीं मिल सकी. MP Anuppur News, Accident 7 year old boy, Boy killed accident, biker absconding