अनूपपुर। जिले में संचालित औद्योगिक संस्थान ओपीएम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. जहां पर ओपीएम द्वारा आगंतुक ट्रकों को सेनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही परिसर के अंदर आने वाले समस्त व्यक्तियों की नॉन कॉन्टेक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग भी की जा रही है. आगंतुकों को विभिन्न स्थलों में हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. इसके साथ ही आवासीय परिसर में कम्पनी प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य जांच की गयी है. इस दौरान प्रबंधन को सतत रूप से सजग रहने आवश्यक सावधानियां बरतने एवं किसी भी प्रकार के संदेह पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए गए.
उल्लेखनीय है कि अनुमति प्राप्त कार्यालयों, कार्यस्थल, कारखानों और प्रतिष्ठानों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के संबंध में भारत सरकार द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार सम्बंधित प्रतिष्ठान के सम्पूर्ण परिसर को उपयुक्त कीटाणुनाशक माध्यमों का उपयोग करते हुए, नियमित रूप से पूरी तरह से कीटाणुरहित किया जाए. जिसमें भवन, कार्यालय आदि का प्रवेश द्वार, कैफेटेरिया और कैंटीन, मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, उपलब्ध खुला क्षेत्र, बरामदें, प्रवेश द्वार स्थल, बंकर, पोर्टा केबिन, भवन आदि, उपकरण और लिफ्ट, वॉशरूम, टॉयलेट, सिंक, पानी के बिंदु आदि क्षेत्र शामिल हैं.