अनूपपुर: लॉकडाउन के बीच कोतवाली पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए चार वाहन जब्त करते हुए उनके खिलाफ खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से चारों वाहन को पकड़कर जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की 8 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रैक्टर चालक पप्पू कोल को रेत का परिवहन करते देखा गया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो वो दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
वहीं दूसरी ओर सुबह लगभग 7 बजे सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने ग्राम परसवार के पास मिनी डंफर क्रमांक MP65 GA 1539 चालक कत्तू बैगा एवं ट्रैक्टर क्रमांक MP65 AA 1375 चालक राजा सिंह गौड़ को रेत का परिवहन करते हुए रोक कर पूछताछ की गई. जहां किसी भी वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज मौके पर नही दिखाए गए. जिस पर चारों वाहनों को जब्त करते हुए कोतवाली थाने में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनिमय के तहत कार्रवाई की गई.