अनूपपुर। जिले की नवगठित नगर परिषद राजनगर बनगवां की उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 2 को फूड इंस्पेक्टर ने सील कर दिया है. उचित मूल्य की दुकान से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि यहां के दुकानदार सागर मिश्रा राशन वितरण में अनियमितता बरत रहे है.
झाबुआ में राशन दुकान सील, बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई पर धोखधड़ी के आरोप
फरवरी में सिर्फ चार दिन ही खोली दुकान
दरअसल फरवरी माह में दुकानदार सागर मिश्रा ने मात्र चार दिन दुकान खोली थी. नियमानुसार ऑनलाइन न होने पर कार्डधारियों को ऑफलाइन भी राशन दिया जाना है, लेकिन दुकानदार कार्डधारियों को राशन न देकर दूसरे दुकान जाने को कहता था. जिसकी शिकायत राजनगर मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूड इंस्पेक्टर से की. जिस पर खाद्य अधिकारी ने स्वयं आकर शिकायत की जांच की. शिकायत सही पाए जाने पर फूड इंस्पेक्टर प्रदीप द्विवेदी ने तत्काल दुकान को सील कर दिया.