अनूपपुर। नगरीय निकाय में 21 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपए के लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में विभिन्न सेवाओं की सुधार के लिए युद्धस्तर पर काम किए जाएंगे. अनूपपुर मुख्यालय को विशेष पहचान दिलाने के लिए विकास कार्यों की सौगात जारी रहेगी. इसी प्रकार साफ सफाई, अधोसंरचना सहित सौंदर्यीकरण क्षेत्रों में अभियान मोड पर कार्य किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना, जहां आवश्यक कार्रवाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्य जिनके लिए शासन स्तर से सहयोग अपेक्षित है, उन पर सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराए जाएंगे.
कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओपी द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष बृजेश गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.