ETV Bharat / state

अनूपपुर जिले को 21 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, खाद्य मंत्री ने किया भूमिपूजन - Bhoomi pujan of development works in anuppur

अनूपपुर जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 21 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

Bhoomi pujan of development works
विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:25 PM IST

अनूपपुर। नगरीय निकाय में 21 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपए के लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में विभिन्न सेवाओं की सुधार के लिए युद्धस्तर पर काम किए जाएंगे. अनूपपुर मुख्यालय को विशेष पहचान दिलाने के लिए विकास कार्यों की सौगात जारी रहेगी. इसी प्रकार साफ सफाई, अधोसंरचना सहित सौंदर्यीकरण क्षेत्रों में अभियान मोड पर कार्य किया जाएगा.

विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
अनूपपुर जिले को 21 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
नगर पालिका कार्यालय में आयोजित समारोह में खाद्य मंत्री ने वार्ड क्रमांक-01 में 7.27 लाख रुपए की लागत से ओवर हेड वॉटर टैंक, वार्ड क्रमांक-07 में 5.30 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्रमांक-02 में 7.23 लाख रुपये की लागत से विकास भवन में बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक-01 में 4.53 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रमांक 13 में 4.94 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड नंबर-02 में कब्रिस्तान में 15.17 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही वार्ड क्रमांक-09 में 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स और यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत शहर में आगामी 30 वर्षों की जल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 20 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित जल प्रदाय व्यवस्था का लोकार्पण किया गया.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना, जहां आवश्यक कार्रवाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्य जिनके लिए शासन स्तर से सहयोग अपेक्षित है, उन पर सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराए जाएंगे.

कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओपी द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष बृजेश गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

अनूपपुर। नगरीय निकाय में 21 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपए के लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में विभिन्न सेवाओं की सुधार के लिए युद्धस्तर पर काम किए जाएंगे. अनूपपुर मुख्यालय को विशेष पहचान दिलाने के लिए विकास कार्यों की सौगात जारी रहेगी. इसी प्रकार साफ सफाई, अधोसंरचना सहित सौंदर्यीकरण क्षेत्रों में अभियान मोड पर कार्य किया जाएगा.

विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
अनूपपुर जिले को 21 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
नगर पालिका कार्यालय में आयोजित समारोह में खाद्य मंत्री ने वार्ड क्रमांक-01 में 7.27 लाख रुपए की लागत से ओवर हेड वॉटर टैंक, वार्ड क्रमांक-07 में 5.30 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्रमांक-02 में 7.23 लाख रुपये की लागत से विकास भवन में बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक-01 में 4.53 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रमांक 13 में 4.94 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड नंबर-02 में कब्रिस्तान में 15.17 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही वार्ड क्रमांक-09 में 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स और यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत शहर में आगामी 30 वर्षों की जल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 20 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित जल प्रदाय व्यवस्था का लोकार्पण किया गया.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना, जहां आवश्यक कार्रवाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्य जिनके लिए शासन स्तर से सहयोग अपेक्षित है, उन पर सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराए जाएंगे.

कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओपी द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष बृजेश गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.