ETV Bharat / state

ये हैं कांग्रेस के 'गरीब' विधायक, छीन रहे गरीबों का हक - विधायक बिसाहूलाल सिंह

कांग्रेस के विधायक छल पूर्वक मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का भरपूर लाभ उठाकर गरीबों का हक मार रहे हैं. जिसे लेकर उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

'गरीब' विधायक, छीन रहे गरीबों का हक
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 12:01 AM IST

अनुपपुर। कांग्रेस पार्टी के 'गरीब' विधायक बिसाहूलाल सिंह मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का भरपूर लाभ उठा रहे है. और जिन्हें वाकई में उनका हक मिलना चाहिए, उनका हम मार रहे हैं.

हर महीने ले रहे राशन
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक छल-कपट से गरीबों का राशन हड़प रहे हैं. वो मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर महीने 55 किलो अनाज ले रहे हैं. उन्होंने परिवार का मुखिया भी अपनी पत्नी जगोतिया बाई सिंह को घोषित किया है.

fake id
फर्जी पात्रता पर्ची

कांग्रेस के 'करोड़पति गरीब' विधायक
बता दें कि बिसाहूलाल सिंह के पुत्र रामराज सिंह की मृत्यु लगभग एक साल पहले हो चुकी है. इसके बाद भी उनके नाम से राशन लिया जा रहा है. विधायक के पास करोड़ों की जमीन है. जिसमें उनका घर, कई एकड़ भूमि और अनूपपुर में होटल भी शामिल है.लेकिन फिर भी वे गरीबों का हक मार रहे हैं.

राशन कार्ड निरस्त करने की मांग
वहीं जनहित में आग्रह किया गया है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बिसाहूलाल सिंह का राशन कार्ड और समग्र आई. डी. निरस्त की जाए. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

concerning letter
जनहित में आग्रह किया गया है

अनुपपुर। कांग्रेस पार्टी के 'गरीब' विधायक बिसाहूलाल सिंह मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का भरपूर लाभ उठा रहे है. और जिन्हें वाकई में उनका हक मिलना चाहिए, उनका हम मार रहे हैं.

हर महीने ले रहे राशन
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक छल-कपट से गरीबों का राशन हड़प रहे हैं. वो मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर महीने 55 किलो अनाज ले रहे हैं. उन्होंने परिवार का मुखिया भी अपनी पत्नी जगोतिया बाई सिंह को घोषित किया है.

fake id
फर्जी पात्रता पर्ची

कांग्रेस के 'करोड़पति गरीब' विधायक
बता दें कि बिसाहूलाल सिंह के पुत्र रामराज सिंह की मृत्यु लगभग एक साल पहले हो चुकी है. इसके बाद भी उनके नाम से राशन लिया जा रहा है. विधायक के पास करोड़ों की जमीन है. जिसमें उनका घर, कई एकड़ भूमि और अनूपपुर में होटल भी शामिल है.लेकिन फिर भी वे गरीबों का हक मार रहे हैं.

राशन कार्ड निरस्त करने की मांग
वहीं जनहित में आग्रह किया गया है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बिसाहूलाल सिंह का राशन कार्ड और समग्र आई. डी. निरस्त की जाए. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

concerning letter
जनहित में आग्रह किया गया है
Intro:कांग्रेस पार्टी के गरीब पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक द्वारा छल-कपट पूर्वक हड़प रहे गरीबों की पात्रता का राशन| कांग्रेस पार्टी के गरीब पूर्व मंत्री एवं वर्तमान गरीब विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का भरपूर लाभ प्राप्त करते हुए वास्तविक गरीबों का हक छीन रहे हैं । ज्ञात हो कि बिसाहूलाल सिंह के परिवार में कुल 11 सदस्य हैं जिसका उक्त योजना के तहत दुकान क्रत्र 177 ग्राम परासी, जनपद पंचायत अनूपपुर, परासी (4803010) पात्रता पर्ची क्रमांक 107944205 के माध्यम से प्रतिमाह 55 किलो अनाज प्राप्त कर रहे हैं । आश्चर्य की बात तो यह है कि इसमें इन्होंने अपनी स्वयं की जानकारी छुपाई है और परिवार का मुखिया जगोतिया बाई सिंह को घोषित किया गया है । जबकि बिसाहूलाल सिंह परिवार के मुखिया हैं। यह कि बिसाहूलाल सिंह के पुत्र रामराज सिंह का स्वर्गवास लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुका है इसके पश्चात भी उनके नाम से राशन प्राप्त किया जा रहा है । अतः जनहित में आग्रह है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री एवं गरीब वर्तमान विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह का राशन कार्ड एवं समग्र आई. डी. निरस्त कराकर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

Body:बताया जाता है कि बिसाहू लाल सिंह के पास करोड़ों की जमीन जायदाद है जिसमें एक उनका स्वयं का घर कई एकड़ भूमि और अनूपपुर जिला मुख्यालय में होटल का भी संचालन किया जाता है अतः इतने बड़े पद और लाखों रुपए महीना पाने वाले व्यक्ति के द्वारा गरीबों के हक खाने की घटना तो आम होती जा रही हैConclusion:शिकायत कॉपी और राशन की पावती अभी भेज रहा हूं बाकी विजुअल जल्द ही बनाकर भेजता हूं
Last Updated : Nov 15, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.