ETV Bharat / state

मंत्री बिसाहूलाल ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-बेटियों और किसानों से किया छल, बीजेपी दिलाएगी न्याय - minister bisahulal singh

अनूपपुर में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कमलनाथ सरकार ने किसानों और प्रदेश की बेटियों के साथ अन्याय किया है. लेकिन बीजेपी अब सभी को न्याय दिलाएगी.

bisahulal singh, cabinate minister
बिसाहूलाल सिंह, कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 2:32 AM IST

अनूपपुर। गृह जिले अनूपपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर प्रदेश के किसानों और बेटियों के साथ छल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और न बेटियों को उनका पैसा मिला. बेरोजगारों से धोखा किया गया, कन्या विवाह योजना के तहत भी 51 हजार की राशि नहीं दी गई. विधायकों का काम तक कमलनाथ नहीं करते थे. जिससे नाराज होकर बिसाहूलाल सिंह सहित अन्य विधायकों ने कांग्रेस को छोड़ दिया.

बीजेपी ने प्रदेश के कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह को मंत्री बनाकर जिले का सम्मान बढ़ाया है. इस दौरान उनके बहुत से गांव कांग्रेस से मुक्त हो गए हैं. बीजेपी में आने वाले उपचुनाव में पूर्ण बहुमत से विजय होगी. कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हम उपचुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतेंगे, कांग्रेस यहां दौड़ में नहीं हैं. समर्थकों के साथ बीजेपी में आने से कांग्रेस क्षेत्र में लगभग समाप्त हो गई है. कमलनाथ के पास क्षेत्र की समस्या और क्षेत्रीय कामों के लिए समय नहीं था. वे कार्यों को लेकर उदासीन थे. हमेशा खजाना खाली होने का रोना रोते रहे हैं.

बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि रेलवे ओवरब्रिज और 200 बिस्तर का अस्पताल, 620 मेगावाट का पावर हाउस जल्द बने, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 73 करोड़ के काम की स्वीकृति दी हैं. जिसमें 10 जन योजना का कार्य स्वीकृत हुआ है. मंत्री ने कहा कि संविदा कर्मियों एवं मध्य शिक्षकों को नियमित करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर और नियमित करने का काम किया जाएगा. संविदा कर्मियों एवं अतिथि शिक्षकों से कांग्रेस ने छल किया है बीजेपी सरकार उन्हें न्याय देगी.

अनूपपुर। गृह जिले अनूपपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर प्रदेश के किसानों और बेटियों के साथ छल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और न बेटियों को उनका पैसा मिला. बेरोजगारों से धोखा किया गया, कन्या विवाह योजना के तहत भी 51 हजार की राशि नहीं दी गई. विधायकों का काम तक कमलनाथ नहीं करते थे. जिससे नाराज होकर बिसाहूलाल सिंह सहित अन्य विधायकों ने कांग्रेस को छोड़ दिया.

बीजेपी ने प्रदेश के कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह को मंत्री बनाकर जिले का सम्मान बढ़ाया है. इस दौरान उनके बहुत से गांव कांग्रेस से मुक्त हो गए हैं. बीजेपी में आने वाले उपचुनाव में पूर्ण बहुमत से विजय होगी. कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हम उपचुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतेंगे, कांग्रेस यहां दौड़ में नहीं हैं. समर्थकों के साथ बीजेपी में आने से कांग्रेस क्षेत्र में लगभग समाप्त हो गई है. कमलनाथ के पास क्षेत्र की समस्या और क्षेत्रीय कामों के लिए समय नहीं था. वे कार्यों को लेकर उदासीन थे. हमेशा खजाना खाली होने का रोना रोते रहे हैं.

बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि रेलवे ओवरब्रिज और 200 बिस्तर का अस्पताल, 620 मेगावाट का पावर हाउस जल्द बने, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 73 करोड़ के काम की स्वीकृति दी हैं. जिसमें 10 जन योजना का कार्य स्वीकृत हुआ है. मंत्री ने कहा कि संविदा कर्मियों एवं मध्य शिक्षकों को नियमित करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर और नियमित करने का काम किया जाएगा. संविदा कर्मियों एवं अतिथि शिक्षकों से कांग्रेस ने छल किया है बीजेपी सरकार उन्हें न्याय देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.