ETV Bharat / state

कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी, निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोड़ते- सीएम शिवराज - निर्माण कार्यों का नारियल

अनूपपुर में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रचार कर रहे हैं.

anuppur
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:43 PM IST

अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल के समर्थन में प्रचार करने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर पहुंचे. अपनी चुनावी रैली में सीएम ने कहा कि, 'लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, बिसाहूलाल ने सही कहा जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है'.

सीएम शिवराज सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार में सारे काम ठप हो गए थे, बिसाहूलाल मेरे पास आए, उनके कहने पर मैंने 300 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृत किया. सीएम ने कहा कि, 'ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'.

सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मैं कमलनाथ नहीं हूं, जो विकास के लिए एक पैसा नहीं दूं. मैं आपको अनूपपुर के विकास का आश्वासन देता हूं. कमलनाथ कहते हैं कि, मामा ने राज्य के खजाने को खाली कर दिया था, लेकिन मैंने कहा कि, ये औरंगजेब का खजाना नहीं है, जिसे खाली किया जा सकता है'.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

बिसाहूलाल के समर्थन में सीएम ने मांगे वोट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. जनता को शीश नवां कर प्रणाम करते हुए सीएम ने कहा कि, जब 'मैं जनता को प्रणाम करता हूं, तो ये भी कांग्रेस को पसंद नहीं आता. ये हमारी संस्कृति है कि, मैं पुजारी के रुप में प्रदेश रूपी मंदिर के जनता रूपी भगवान को प्रणाम करुं'.

सीएम बोले कमलनाथ की किस्मत फूटी

सीएम ने आगे कहा कि, 'कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी, तो निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोड़ते'. कमलनाथ को बाहरी बतलाते हुए उन्होंने कहा कि, 'होगे तुम उद्योगपति, प्रदेश को 15 महीने पीछे पहुंचा दिया, जनता त्राहि-त्राहि कर उठी'.

सीएम शिवराज ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, 'मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा की फीस मामा भरेगा. कमलनाथ ने बहनों के मुंह से जचकी का लड्डू, मजदूरों से मजदूरी, कन्या विवाह की राशि, मृत शरीर से अंतिम संस्कार की राशि तक छीन ली'.

कमलनाथ के राज में वल्लभ भवन बन गया था दलालों का अड्डा

सीएम ने कहा कि, 'वल्लभ भवन को कमलनाथ ने दलालों का अड्डा बना दिया'. आजीविका परियोजना से स्व- सहायता समूहों के माध्यम से बहनों को आत्मनिर्भर बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'शीघ्र ही रोजगार के बहुत से अवसर मिलने वाले हैं. कोरोना खत्म होते ही तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारंभ होगी. प्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया'‌. सीएम ने कहा कि, 'बिसाहूलाल को जनता का आशीर्वाद प्रदेश को नई गति प्रदान करेगा.

अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल के समर्थन में प्रचार करने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर पहुंचे. अपनी चुनावी रैली में सीएम ने कहा कि, 'लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, बिसाहूलाल ने सही कहा जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है'.

सीएम शिवराज सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार में सारे काम ठप हो गए थे, बिसाहूलाल मेरे पास आए, उनके कहने पर मैंने 300 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृत किया. सीएम ने कहा कि, 'ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'.

सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मैं कमलनाथ नहीं हूं, जो विकास के लिए एक पैसा नहीं दूं. मैं आपको अनूपपुर के विकास का आश्वासन देता हूं. कमलनाथ कहते हैं कि, मामा ने राज्य के खजाने को खाली कर दिया था, लेकिन मैंने कहा कि, ये औरंगजेब का खजाना नहीं है, जिसे खाली किया जा सकता है'.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

बिसाहूलाल के समर्थन में सीएम ने मांगे वोट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. जनता को शीश नवां कर प्रणाम करते हुए सीएम ने कहा कि, जब 'मैं जनता को प्रणाम करता हूं, तो ये भी कांग्रेस को पसंद नहीं आता. ये हमारी संस्कृति है कि, मैं पुजारी के रुप में प्रदेश रूपी मंदिर के जनता रूपी भगवान को प्रणाम करुं'.

सीएम बोले कमलनाथ की किस्मत फूटी

सीएम ने आगे कहा कि, 'कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी, तो निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोड़ते'. कमलनाथ को बाहरी बतलाते हुए उन्होंने कहा कि, 'होगे तुम उद्योगपति, प्रदेश को 15 महीने पीछे पहुंचा दिया, जनता त्राहि-त्राहि कर उठी'.

सीएम शिवराज ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, 'मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा की फीस मामा भरेगा. कमलनाथ ने बहनों के मुंह से जचकी का लड्डू, मजदूरों से मजदूरी, कन्या विवाह की राशि, मृत शरीर से अंतिम संस्कार की राशि तक छीन ली'.

कमलनाथ के राज में वल्लभ भवन बन गया था दलालों का अड्डा

सीएम ने कहा कि, 'वल्लभ भवन को कमलनाथ ने दलालों का अड्डा बना दिया'. आजीविका परियोजना से स्व- सहायता समूहों के माध्यम से बहनों को आत्मनिर्भर बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'शीघ्र ही रोजगार के बहुत से अवसर मिलने वाले हैं. कोरोना खत्म होते ही तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारंभ होगी. प्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया'‌. सीएम ने कहा कि, 'बिसाहूलाल को जनता का आशीर्वाद प्रदेश को नई गति प्रदान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.