अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 8 जुलाई को अनूपपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री जिले में 25 करोड़ 33 लाख 56 हज़ार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. मंत्री 8 जुलाई की शाम को अनूपपुर उच्च विश्राम गृह में आमजनों से चर्चा करेंगे. वहीं 9 जुलाई को सुबह परासी गांव में जमुना-परासी-धुरवासिन मार्ग पर लागत 2 करोड़ 84 लाख 74 हजार एवं 99 लाख 46 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन करेंगे. दोपहर में अनूपपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मंत्री बिसाहूलाल सिंह 13 जुलाई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, सिंचाई, खेल मैदान, सहित कई विकासकार्यों का शुभारंभ करेंगे. 13 जुलाई को सोमवार को वे भोपाल रवाना होंगे. इन सभी विकासकार्यों की शुरुआत को अनूपपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बता दे बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. जिसके बाद उन्हें शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.