अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने अपने गृह क्षेत्र परासी गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 170 शासकीय माध्यमिक विद्यालय परासी में पत्नी, बेटों और बहुओं के साथ जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की, मतदान केंद्र जाने से पूर्व बिसाहूलाल सिंह ने घर पर ही पूजा-पाठ किया, और मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान करने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह 7 बजे से सभी पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. इस दौरान हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया जा रहा है. मतदाता कोराना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वयं मास्क पहनकर पहुंच रहे हैं. वहीं कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा किये गए इंतजामों के तहत लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. वहीं कम्यूनिकेशन टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संचालन के संबंध सतत रूप से निगरानी की जा रही है. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव: इस सीट पर बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस , प्रत्याशी को लेकर नहीं बन पा रही बात
सूबे की सियासत में अलग महत्व
अनूपपुर विधानससभा सीट सूबे की सियात में अपना अलग महत्व रखती है, क्योंकि मध्य प्रदेश उपचुनाव की दिशा और दशा यहीं से बनी है. अनूपपुर क्षेत्र के विधानसभा सीट से जीतकर कांग्रेस के पूर्व विधायक बिसाहू लाल ने ही सबसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस की जड़े खोखली कर दी थीं, जिसके बाद सिंधिया समर्थक 21 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के पक्ष में सरकार बनाई.
सीट पर कांग्रेस का रहा दबदबा
अनूपपुर विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई थी, जिसके बाद से 2018 तक 10 चुनाव अनूपपुर विधानसभा सीट के लिए हुए. सबसे पहले इस सीट पर जुगल किशोर गुप्ता जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. जबकि 6 बार कांग्रेस से बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर सीट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. एक बार लक्ष्मी आर्मो एवं दो बार भाजपा की तरफ से रामलाल रौतेल विधायक चुने जा चुके हैं.