ETV Bharat / state

Anuppur News: पांच हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला, देर शाम निकाला गया शव, जागा प्रशासन - एमपी न्यूज

अनूपपुर जिले के वन पर‍िक्षेत्र जैतहरी में पांच हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला दिया. देर शाम शव को निकाला गया. ग्रामीण के मौत के बाद प्रशासन जागा है.

elephant crushed middle aged man in anuppur
अनूपपुर में हाथियों ने अधेड़ को कुचला
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:55 PM IST

अनूपपुर। जिले के वन पर‍िक्षेत्र जैतहरी में हाथी ने अधेड़ को कुचला दिया. देर शाम शव को निकाला गया. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी में पांच हाथियों के समूह कूच किया था. बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह को हाथी ने कुचल दिया. जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. यह घटना दोपहर की है, लेकिन घटनास्थल पर हाथियों की मौजूदगी रहने के कारण देर शाम शव तक पहुंचा जा सका.

दिन भर हाथियों ने मचाया उत्पात: इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि में विचरण करते रहे. ग्रामीणों के खेत-बाड़ी में लगे कटहल, केला एवं अन्य तरह के पेड़ों और फलों को अपना आहार बनाते रहे. जिससे अधेड़ का शव देर शाम हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस बल के सामने निकाला गया. उसे जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया. हाथियों का समूह देर रात बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच में मौजूद हैं और एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे हैं.

एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

ग्रामीण के मौत के बाद जगा प्रशासन: इस घटना की जानकारी लगते ही वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति, एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, जैतहरी थाना से उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, सीईओ जैतहरी बीएम मिश्रा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी पहुंचे. ग्रामीणजनों को हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने के लिए मुनादी की गई. इस दौरान बचहाटोला, कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया. हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस अमला के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है.

अनूपपुर। जिले के वन पर‍िक्षेत्र जैतहरी में हाथी ने अधेड़ को कुचला दिया. देर शाम शव को निकाला गया. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी में पांच हाथियों के समूह कूच किया था. बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह को हाथी ने कुचल दिया. जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. यह घटना दोपहर की है, लेकिन घटनास्थल पर हाथियों की मौजूदगी रहने के कारण देर शाम शव तक पहुंचा जा सका.

दिन भर हाथियों ने मचाया उत्पात: इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि में विचरण करते रहे. ग्रामीणों के खेत-बाड़ी में लगे कटहल, केला एवं अन्य तरह के पेड़ों और फलों को अपना आहार बनाते रहे. जिससे अधेड़ का शव देर शाम हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस बल के सामने निकाला गया. उसे जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया. हाथियों का समूह देर रात बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच में मौजूद हैं और एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे हैं.

एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

ग्रामीण के मौत के बाद जगा प्रशासन: इस घटना की जानकारी लगते ही वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति, एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, जैतहरी थाना से उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, सीईओ जैतहरी बीएम मिश्रा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी पहुंचे. ग्रामीणजनों को हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने के लिए मुनादी की गई. इस दौरान बचहाटोला, कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया. हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस अमला के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.