ETV Bharat / state

'भालू' आया... थाना परिसर में कोहराम मचाते CCTV में हुआ कैद - अनूपपुर में भालू की दस्तक

अनूपपुर जिले में भालू पसान गांव में जंगली भालू ने दस्तक दे दी है. भालू को पुलिस थाना परिसर में देखा गया, भालू सड़क से होते हुए थाने के अंदर पहुंचा था, लोगों ने भालू को देखा तो इधर उधर भागने लगे. भालू थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात्रि में सर्चिंग अभियान चलाया.

Wild bear entered police station in anuppur
अनूपपुर थाना परिसर में घुसा जंगली भालू
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 12:36 PM IST

अनूपपुर में दिखा भालू

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा पुलिस थाना परिसर में अचानक भालू देखने से थाने के अंदर तैनात पुलिसकर्मी के बीच हड़कंप मच गया (Bear Movement in Anuppur). भालू के थाने के परिसर में आते हुए का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, यह घटना लगभग रात्रि के समय के 8.45 से 9.00 के बीच की बताई जा रही है. भालू को देखकर पुलिसकर्मी और राहगीर भागते हुए नजर आए. भालूमाड़ा पुलिस ने वन विभाग कोतमा को सूचना दिया गया. लेकिन भालू के देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

Wild bear entered police station in anuppur
वन विभाग की टीम ने रात्रि में सर्चिंग अभियान चलाया

पुलिसकर्मी व आम जनता हुए यू टर्न: प्राप्त जानकारी के अनुसार, पता चला है कि भालू पसान गांव की तरफ से आया था, रोड के पास भालू को देखकर लोग अपनी गाड़ी रिवर्स लेकर वापस चले गए. वहीं पुलिसकर्मी अजीत गुर्जर थाने के परिसर के अंदर बैठकर आग ताप रहे थे, तभी भालू को अपनी ओर आता देख भागकर थाने की ओर चले गये. थाने के अंदर से होते हुए भालू जंगल की ओर चला गया,थाने में घुसते समय भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

उमरिया में शहद खाने पेड़ पर चढ़ा भालू, दहशत में आए ग्रामीण

वन विभाग की टीम पहुंची थाने: कोतमा वन विभाग के रेंजर विकास सेठ ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी के द्वारा भालू थाने के परिसर में दिखाई देने की सूचना मिली वैसे ही वन विभाग की टीम को तत्काल रवाना कर दिया गया था, रात्रि में सर्चिंग अभियान चलाया गया. कोतमा रेंजर विकास सेठ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि रात्रि के समय बाहर ना निकले तथा कोई भी जंगली जानवर दिखाई देता है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें.

उमरिया में पेड़ पर चढ़ गया था भालू: बता दें कि मध्य प्रदेश में जंगली भालूओं का मूवमेंट बढ़ गया है. कहीं ना कहीं भालू के देखे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कुछ समय पहले उमरिया जिले के नौरोजाबाद वनक्षेत्र के ग्राम दोड़गवां में भालू का मूवमेंट देखा गया था. भालू खेत में लगे पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाने पहुंचा (umaria bear climb on tree) था. खेत में लगे पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी का छत्ता तोड़ा, शहद खाया और जंगल की ओर चला गया था.

अनूपपुर में दिखा भालू

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा पुलिस थाना परिसर में अचानक भालू देखने से थाने के अंदर तैनात पुलिसकर्मी के बीच हड़कंप मच गया (Bear Movement in Anuppur). भालू के थाने के परिसर में आते हुए का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, यह घटना लगभग रात्रि के समय के 8.45 से 9.00 के बीच की बताई जा रही है. भालू को देखकर पुलिसकर्मी और राहगीर भागते हुए नजर आए. भालूमाड़ा पुलिस ने वन विभाग कोतमा को सूचना दिया गया. लेकिन भालू के देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

Wild bear entered police station in anuppur
वन विभाग की टीम ने रात्रि में सर्चिंग अभियान चलाया

पुलिसकर्मी व आम जनता हुए यू टर्न: प्राप्त जानकारी के अनुसार, पता चला है कि भालू पसान गांव की तरफ से आया था, रोड के पास भालू को देखकर लोग अपनी गाड़ी रिवर्स लेकर वापस चले गए. वहीं पुलिसकर्मी अजीत गुर्जर थाने के परिसर के अंदर बैठकर आग ताप रहे थे, तभी भालू को अपनी ओर आता देख भागकर थाने की ओर चले गये. थाने के अंदर से होते हुए भालू जंगल की ओर चला गया,थाने में घुसते समय भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

उमरिया में शहद खाने पेड़ पर चढ़ा भालू, दहशत में आए ग्रामीण

वन विभाग की टीम पहुंची थाने: कोतमा वन विभाग के रेंजर विकास सेठ ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी के द्वारा भालू थाने के परिसर में दिखाई देने की सूचना मिली वैसे ही वन विभाग की टीम को तत्काल रवाना कर दिया गया था, रात्रि में सर्चिंग अभियान चलाया गया. कोतमा रेंजर विकास सेठ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि रात्रि के समय बाहर ना निकले तथा कोई भी जंगली जानवर दिखाई देता है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें.

उमरिया में पेड़ पर चढ़ गया था भालू: बता दें कि मध्य प्रदेश में जंगली भालूओं का मूवमेंट बढ़ गया है. कहीं ना कहीं भालू के देखे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कुछ समय पहले उमरिया जिले के नौरोजाबाद वनक्षेत्र के ग्राम दोड़गवां में भालू का मूवमेंट देखा गया था. भालू खेत में लगे पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाने पहुंचा (umaria bear climb on tree) था. खेत में लगे पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी का छत्ता तोड़ा, शहद खाया और जंगल की ओर चला गया था.

Last Updated : Jan 16, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.