अनूपपुर। खाते से बिना एटीएम यूज किए ही पैसे निकालने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि पीड़ित युवक ने न खुद ही एटीएम यूज किया और न किसी और को एटीएम इस्तेमाल करने दिया. उसका कहना है कि ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई OTP भी नहीं आया. फिर भी खाते से 40 हजार रुपए निकल गए. पीड़ित युवक अनिल जायसवाल का कहना है कि उसके खाते से पैसे रीवा के हीरावती कॉम्प्लेक्स से पांच किश्तों में निकाले गए हैं.
पीड़ित युवक अनिल जायसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पीड़ित ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. उसका छोटा भाई शहडोल में पढ़ाई करता है. उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए वो एटीएम लेकर शहडोल गया. वहां पर जब उसने एटीएम जाकर पैसे निकालने चाहे, तो उस वक्त पैसे नहीं निकले. वहीं उसी दिन शाम को युवक के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया. जिसे पढ़कर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई, जबकि एटीएम स्वयं खाता धारक के पास है.