ETV Bharat / state

ग्राहक सावधान ! खाता धारक के खाते से बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए - खाता धारक

एक युवक के खाते से बिना एटीएम यूज किए ही 40 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है. युवक ने इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है.

बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:56 PM IST

अनूपपुर। खाते से बिना एटीएम यूज किए ही पैसे निकालने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि पीड़ित युवक ने न खुद ही एटीएम यूज किया और न किसी और को एटीएम इस्तेमाल करने दिया. उसका कहना है कि ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई OTP भी नहीं आया. फिर भी खाते से 40 हजार रुपए निकल गए. पीड़ित युवक अनिल जायसवाल का कहना है कि उसके खाते से पैसे रीवा के हीरावती कॉम्प्लेक्स से पांच किश्तों में निकाले गए हैं.

बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए

पीड़ित युवक अनिल जायसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पीड़ित ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. उसका छोटा भाई शहडोल में पढ़ाई करता है. उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए वो एटीएम लेकर शहडोल गया. वहां पर जब उसने एटीएम जाकर पैसे निकालने चाहे, तो उस वक्त पैसे नहीं निकले. वहीं उसी दिन शाम को युवक के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया. जिसे पढ़कर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई, जबकि एटीएम स्वयं खाता धारक के पास है.

अनूपपुर। खाते से बिना एटीएम यूज किए ही पैसे निकालने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि पीड़ित युवक ने न खुद ही एटीएम यूज किया और न किसी और को एटीएम इस्तेमाल करने दिया. उसका कहना है कि ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई OTP भी नहीं आया. फिर भी खाते से 40 हजार रुपए निकल गए. पीड़ित युवक अनिल जायसवाल का कहना है कि उसके खाते से पैसे रीवा के हीरावती कॉम्प्लेक्स से पांच किश्तों में निकाले गए हैं.

बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए

पीड़ित युवक अनिल जायसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पीड़ित ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. उसका छोटा भाई शहडोल में पढ़ाई करता है. उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए वो एटीएम लेकर शहडोल गया. वहां पर जब उसने एटीएम जाकर पैसे निकालने चाहे, तो उस वक्त पैसे नहीं निकले. वहीं उसी दिन शाम को युवक के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया. जिसे पढ़कर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई, जबकि एटीएम स्वयं खाता धारक के पास है.

Intro:अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ी में निवास करने वाला अनिल जयसवाल के खाता क्रमांक 3992456428 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 40 हजार रुपए 5 किस्तों में सुंदर हीरा कॉन्प्लेक्स रीवा के एटीएम क्रमांक 00468015 से निकाल लिया गया । जिसकी जानकारी अनिल जयसवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर तथा थाना कोतमा में शिकायत दर्ज करवाई है अनिल जायसवाल ने बताया कि छोटा भाई अनुज जयसवाल जो कि शहडोल में रहकर पढ़ाई करता है पर पैसे की जरूरत पड़ने पर शहडोल विजया बैंक एटीएम जिसका क्रमांक svd763301 है जिससे वह सुबह 11:55 जाकर पैसा निकालने चाहा परंतु एटीएम से पैसा नहीं निकला उसी बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम चेक किया गया उसके बावजूद भी पैसा नहीं निकला छोटा भाई जब रूम आया तो उसी शाम 6:40 पर मेरे मोबाइल जोकि खाता पर रजिस्टर्ड है उसमें मैसेज 5 किस्तों पर 40 हजार की राशि सुंदर हीरा कॉन्प्लेक्स रीवा से निकाल लिया जाता है जबकि एटीएम स्वयं खाता धारक के पास होता है


Body:सोचने की बात यह है कि जब खाता धारा के पास एटीएम है तो रीवा की एटीएम क्रमांक 0046 8015 से कैसे ₹40000 रुपए निकाल लिए जाते हैं वही अब तक पुलिस उक्त मामले में कुछ कहने से बच रही है


Conclusion:बाइट -: अनिल जायसवाल शिकायतकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.