अलीराजपुर। लंबे समय से अलीराजपुर के लोग सड़क निर्माण और सड़क मेंटनेंस के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग कर रहे थे. नगरपालिका अब धीरे-धीरे सड़क निर्माण और मेंटनेंस को लेकर गंभीर नजर आ रही है. लगभग एक करोड़ की लागत से शहर में सड़कों पर डामर लगाने का काम किया जा रहा है . इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है.
अलीराजपुर शहर के हॉट गली पुरानी, कलाली रोड, उमराली नाका मार्ग, रणछोड़ राय मंदिर मार्ग आदि सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने बताया कि बारिश से पहले डामरीकरण और सीसी रोड का काम पूरा किया जा रहा है. ताकि बारिश के बाद लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि शहर में पाइप लाइन के भी काम किए जा रहे हैं और शहर की जनता को कोई भी अगर समस्या है तो वह सीधे नगर पालिका अध्यक्ष को बताए. नगरपालिका समस्या को पूरी करने की कोशिश करेगी.
बदहाल सड़कों से लोग हो रहे थे परेशान
अलीराजपुर में लंबे समय से लोग खस्ताहाल सड़कों को लेकर परेशानी उठा रहे थे और बारिश भी आने वाली है. इसको लेकर अलीराजपुर के लोगों ने नगरपालिका से बारिश से पहले सड़क निर्माण और मेंटनेंस कराए जाने की अपील की थी. जिसे देखते हुए नगरपालिका ने मुख्य सड़कों का डामरीकरण कर दिया है.