ETV Bharat / state

MP Alirajpur कुएं की सफाई करने JCB लेकर पहुंचे L&T के कर्मचारी

अलीराजपुर जिले के एक गांव में नर्मदा लिंक परियोजना की पाइप लाइन का वॉल्व फूटने के बाद एक किसान का कुएं पूरी तरह से बंद हो गया. इससे किसानों में गुस्सा फैल गया. किसानों की एकजुटता देखकर जिला प्रशासन ने एलएंडटी कंपनी को निर्देश देकर कुएं को पुराने रूप में लाने के लिए के निर्देश दिए.

employees arrived with JCB to clean well
कुएं की सफाई करने जेसीबी लेकर पहुंचे एलएंडटी के कर्मचारी
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:07 PM IST

अलीराजपुर। जिले की ग्राम पंचायत मानपुर के समीप स्थित ग्राम मोरासा में नर्मदा लिंक परियोजना की पाइप लाइन का वॉल्व फूटने के बाद खेत की मिट्टी पानी के साथ बहकर किसान के कुएं में जम गई थी. इससे कुआं पूरी तरह बंद हो गया था. पीड़ित किसान हरदास पिता पहाड़ सिह की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी गुरुवार सुबह मोरासा गांव पहुंचे और किसान के खेत की सफाई शुरू की. जेसीबी के माध्यम से मिट्टी निकाली गई.

किसान ने मांगा मुआवजा : गौरतलब है कि नानपुर थाने के मोरासा गांव में विगत 9 जनवरी को एलएंडटी कंपनी की पाइप लाइन का वॉल्व फूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं. जिसको देखने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे थे. जिससे किसानों में रोष व्याप्त था. किसानों की पीड़ा की खबर प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया. कुएं की मिट्टी निकालने की प्रक्रिया शुरू होने से किसानों ने प्रशासन का आभार माना है. अब देखना है किसानों को मुआवजा कंम्पनी देगी या नहीं. किसानों की मांग है कि मुआवजा मिलना ही चाहिए.

Alirajpur News: पानी की पाइन लाइन से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, मुआवजे की राह ताकते किसान

जिला प्रशासन हुआ सक्रिय : बता दें कि इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. किसानों की समस्याओं को हमेशा की तरह ईटीवी भारत द्वारा उठाने के बाद जिला प्रशासन पर दबाव बना. एलएंडटी कंपनी पर भी इसका दबाव बना. इधर. किसान लगातार अपनी मांग बुलंद करते जा रहे थे. किसानों की एकजुटता देखकर जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए और कंपनी से संपर्क साधकर किसान की समस्या हल करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन की सक्रियता को देखकर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काम शुरू किया. किसानों ने ईटीवी भारत का भी आभार माना है.

अलीराजपुर। जिले की ग्राम पंचायत मानपुर के समीप स्थित ग्राम मोरासा में नर्मदा लिंक परियोजना की पाइप लाइन का वॉल्व फूटने के बाद खेत की मिट्टी पानी के साथ बहकर किसान के कुएं में जम गई थी. इससे कुआं पूरी तरह बंद हो गया था. पीड़ित किसान हरदास पिता पहाड़ सिह की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी गुरुवार सुबह मोरासा गांव पहुंचे और किसान के खेत की सफाई शुरू की. जेसीबी के माध्यम से मिट्टी निकाली गई.

किसान ने मांगा मुआवजा : गौरतलब है कि नानपुर थाने के मोरासा गांव में विगत 9 जनवरी को एलएंडटी कंपनी की पाइप लाइन का वॉल्व फूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं. जिसको देखने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे थे. जिससे किसानों में रोष व्याप्त था. किसानों की पीड़ा की खबर प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया. कुएं की मिट्टी निकालने की प्रक्रिया शुरू होने से किसानों ने प्रशासन का आभार माना है. अब देखना है किसानों को मुआवजा कंम्पनी देगी या नहीं. किसानों की मांग है कि मुआवजा मिलना ही चाहिए.

Alirajpur News: पानी की पाइन लाइन से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, मुआवजे की राह ताकते किसान

जिला प्रशासन हुआ सक्रिय : बता दें कि इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. किसानों की समस्याओं को हमेशा की तरह ईटीवी भारत द्वारा उठाने के बाद जिला प्रशासन पर दबाव बना. एलएंडटी कंपनी पर भी इसका दबाव बना. इधर. किसान लगातार अपनी मांग बुलंद करते जा रहे थे. किसानों की एकजुटता देखकर जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए और कंपनी से संपर्क साधकर किसान की समस्या हल करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन की सक्रियता को देखकर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काम शुरू किया. किसानों ने ईटीवी भारत का भी आभार माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.