अलीराजपुर। कलेक्टर कार्यालय के आडिटोरियम में निरोगी काया अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गंभीर बीमारियों से बचने के उपायों को समझाया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर, शुगर और कैंसर रोग के लक्षण, बचाव के उपाय, योग और पोषण के माध्यम से बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के उपाय के प्रति जनजागरूक किया गया.
स्वास्थ्य परिचर्चा में कलेक्टर सुरभि गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देय युवाओं और 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
स्वास्थ्य परिचर्चा में धुम्रपान, तम्बाखू, और गुटखे के सेवन से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं कैंसर रोग विशेषज्ञ ने मुंह और स्तन कैंसर के लक्षण, बचाव के तरीके और कैंसर मरीज को रखी जाने वाली सावधानियों और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी.