कटनी: जिले के रंगनाथ थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में लाठी डंडे और गोली चली. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति के गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद तत्काल गंभीर रूप से घायल राम सिंह यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज जारी है.
प्रयागराज जाने के दौरान हुई थी विवाद
जानकारी के अनुसार रंगनाथ थाना अंतर्गत रामनिवास वार्ड के भट्ठा मोहल्ला की है. प्रयागराज जाने को लेकर आरोपी युवकों से विवाद हुआ था. जिसके बाद वे ताक लगाए बैठे था और रविवार को देसी कट्टे से राम सिंह यादव को गोली दाग दी. गनीमत रही की गोली रामसिंह यादव के कनपटी के पास से निकल गई, जिससे बड़ी घटना नहीं हुई. फिलहाल उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
फोन पर धमकी देने के बाद घर पर किया हमला
घायल राम सिंह यादव ने बताया कि "19 तारीख को अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते पर आरोपी युवकों की मोटरसाइकिल खड़ी थी. जिसे किनारे करने को बोला तो उन्होंने गाली-गलौज देकर बाइक को साइड कर लिया. इसके बाद हम लोग कुंभ चले गए. जब आज (रविवार) लौटकर घर वापस आए तो फोन लगाकर धमकियां दी और करीब 8-9 लोग लाठी-डंडा और कट्टा लेकर घर पर हमला कर दिया. जिसमें परिवार के लोग भी घायल हो गए है."
- मुरैना में 6 साल के मासूम को गोली मारने वाला गिरफ्तार, नाबालिग को भेजा सुधार गृह
- आसमान से टपकी गोली, छात्र की पीठ में घुसी? जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस
मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई
इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि "फरियादी के शिकायत के बाद एक आरोपी सूरज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास एक देसी कट्टा और कुछ कारतूस मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है."