अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में सरकारी और वन विभाग की जमीन पर खेती कर रहे आदिवासियों को बेदखल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुना जैसा मिलता जुलता मामला आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के बलेडी गांव में भी देखने को मिला, हालांकि यहां किसान के साथ मारपीट नहीं हुई, लेकिन किसान का आरोप है कि उसकी बोई हुई फसल वन विभाग ने जेसीबी मशीन चलाकर उजाड़ दी, हालांकि वन विभाग उलटा किसान पर अतिक्रमण का आरोप लगा रहा है.
तस्वीर में दूर से एक खेत में चलती दिखाई दे रही यह जेसीबी मशीन वन विभाग की है ओर जिस खेत में चल रही है, उस खेत में विगत 7 सालों से खेती करने वाले किसान मुकाम सिंह का और उसका परिवार दावा कर रहा है, उन्होंने इस खेत में 10 हजार रुपये की लागत से सोयाबीन बोया था लेकिन वन विभाग ने जेसीबी चलाकर उजाड़ दिया.
वन विभाग की जमीनों पर ही वनाधिकार पट्टा सरकार देती आई है, इसके चलते भी किसान वन भूमि में लंबे समय से खेती कर पट्टा हासिल करते आये हैं. दूसरी तरफ वन विभाग का कहना है कि यह वन भूमि है और तार फैसिंग हटाकर अतिक्रमण करने की कोशिश की घी थी, जिसे हमने नियमानुसार हटाया है.