अलीराजपुर। कांग्रेस के कद्दावर नेता और झाबुआ विधानसभा के विधायक कांतिलाल भूरिया के खिलाफ जिले के बोरी थाने में मामला दर्ज की गई है. झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलीराजपुर जिले का बोरी इलाका आता है और कांतिलाल भूरिया 13 जुलाई को अपने समर्थकों के साथ 22 करोड़ की लागत से बन रहे स्कूल भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने चले गए थे.
जिले में कोविड-19 के चलते धारा 144 लगी हुई है और चार व्यक्तियों से ज्यादा कोई भी एक स्थल पर नहीं रह सकता. वहीं कांतिलाल भूरिया भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वहां चले गए थे.
जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया था. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन हरकत में आया और 15 जुलाई की देर रात को कांतिलाल भूरिया पर आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में जोबट के तहसीलदार वंदना किराडे ने मामला दर्ज करवाया है.
बता दें, कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए फिर से प्रदेशभर में कई जगह स्थानीय प्रशासन ने लाॅकडाउन लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चलते नेता और राजनीतिक दल एक्टिव नजर आ रहे हैं.